भाजपा नेता भ्रष्टाचार कर रहे है। कांतिलाल भूरिया
झाबुआ : 21 मार्च 2022
झाबुआ जिले के प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में वर्तमान में जो घटिया सामग्री प्रदाय की जा रही है उसके दोषियों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज होना चाहिए उसमें केवल छोटे कर्मचारीयों को निलंबन कर जिला प्रशासन केवल नाम मात्र की कार्यवाही कर रहा है। इस कार्य में जो जिलास्तर से अधिकारी व भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के दबाव में सामग्री क्रय की गयी है उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाना चाहिए। इस सबंध में पूर्व में मेरे द्वारा जिला प्रशासन को अवगत कराया गया था उसके उपरांत भी कार्यवाही नहीं की गयी। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की मिलीभगत एवं कर्मचारीयों पर अनावश्यक दवाब बनाकर सत्ता की मलाई खा रहे है। एक ओर प्रधानमंत्री कहते है ना खाउगा न खाने दूगां लेकिन झाबुआ जिले में भाजपा के नेता व कार्यकर्ता सरकारी पैसा हजम करने में लगे है। जिस फर्म के बिल दिये जा रहे है वहां वास्तविक रूप से उस नाम की कोई फर्म भी नहीं है।जिन संस्थाओं ने भुगतान नहीं किया वह तत्काल रोका जावे एवं जिनके द्वारा भुगतान कर दिया गया है उसकी वसुली की जाना चाहिए ।
उक्त बात झाबुआ के पूर्व सांसद एवं वर्तमान विधायक कांतिलाल भूरिया ने प्रेस नोट के माध्यम से कही है। भूरिया ने बताया कि जिले में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी जिला प्रशासन एवं ब्लाक स्तर के कर्मचारीयों पर दबाव बनाकर घटिया सामग्री वितरण कर रहे है मात्र 20 लाख की सामग्री को एक करोड रूपये निकाले जा रहे है और यह बंटर बाट भाजपा के पदाधिकारी दबाव बनाकर कर रहे है। झाबुआ जिला एक आदिवासी बहुल जिला होने से यहां पर पहले ही बच्चों को सुविधा कम मिल पाती है उसमें भी भाजपाई सत्ता की मलाई खा रहे है। करोडों रूपये की सामग्री क्रय करने हेतु कतिपय भाजपाई सप्लायर्स एवं कर्मचारीयों का गठजोड सक्रिय होकर भ्रष्टाचार कर रहे है। माध्यमिक विद्यालयों में दस हजार एवं प्राथमिक विद्यालयों पांच हजार की खेल सामग्री प्रदाय शिक्षक-पालक संघ के माध्यम से क्रय किया जाना था।
भूरिया ने आगे बताया कि मेरे द्वारा लगभग एक माह पूर्व ही पत्र लिखकर जिला प्रशासन को इस सबंध में अवगत कराया था कि एक दो फर्जी फर्म के बिल लगाये जा रहे है एवं विद्यालयों से पैसा निकालने की कार्यवाही की जा रही है, जिसमें प्रभावशाली व्यक्ति भाजपाई नेताओं से मिलकर भ्रष्टचार कर रहे है, उसके उपरान्त भी जिला प्रशासन
झाबुआ जिले के विधायकगण वीरसिंह भूरिया थांदला एवं वालसिंह मेडा पेटलावद जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, कार्यवाहक अध्यक्ष हेमचन्द्र डामोर, रूपसिंह डामोर एवं पूर्व विधायक जेवियर मेढा, संभागीय प्रवक्ता साबिर फिटवेल, युवा कांग्रेस अध्यक्ष विजय भाभर नगर अध्यक्ष गौरव सक्सेना, बन्टू अग्निहोत्री,आशिष भूरिया एनएसयुआई अध्यक्ष विनय भाभर आदि ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि उक्त प्रकरण में जो भी फर्म ब्लेकलिस्ट की गयी है उन्हे तत्काल सील किया जावे, साथ ही यह भी आरोप लगाये कि जो बिल दिये गये है वहां जाकर उन दुकानों की भी जांच की जावे कि वास्तविक रूप से वहां पर उक्त दुकान या फर्म है अथवा नहीं, इस सबंध में तत्काल भाजपा नेताओं एवं सबंधीत फर्म को तत्काल कार्यवाही करते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की है अन्यथा जिला कांग्रेस के नेतृत्व में आंदोलन किया जावेगा।