नवाबगंज के ग्राम दलेलनगर समाजसेवी रमेश गंगवार की पत्नी पुष्पा गंगवार नवाबगंज क्षेत्र के गांव गांव जाकर वोट भाजपा के लिए वह रमेश गंगवार के लिए मांगती है गांव-गांव में फूल माला के साथ उनका स्वागत गांव के लोग करते हैं रमेश गंगवार की पत्नी ने आज समूह आशाओं को शाल ओढ़ाकर और मीठे का डब्बा और साथ में अपने आवास पर खाना खिला कर उनका स्वागत किया मीडिया के पूछने पर समाजसेवी रमेश गंगवार की पत्नी पुष्पा गंगवार ने कहा यह जितनी ही महिला है वह सब को मैं अपनी बहने मानती हूं और इसीलिए मैं अपने साथ में बिठा कर खाना खिला रही हूं और यही महिलाएं मां से लेकर बहन बहू बेटी का हक निभाती है मेरे प्रति इन महिलाओं के लिए बहुत प्यार और मोहब्बत है और यह महिलाएं मेरे साथ में नवाबगंज के क्षेत्र में घूमती है और मेरा सहयोग करती है भाजपा से टिकट मांग रहे समाजसेवी रमेश गंगवार की पत्नी पुष्पा गंगवार महिला आशाओं को अपने साथ गांव-गांव ले जाकर लोगों से भाजपा के वोट मांगने की अपील करती है साथ में समाजसेवी रमेश गंगवार भाजपा से टिकट मांग रहे उनके लिए भी वोट मांगती है पुष्पा गंगवार का कहना है यह सारी महिलाएं बहुत ही ज्यादा एक्टिव और रूझाड़ू है इसीलिए मेरे प्रति इनके लिए मोहब्बत है साथ ही समाजसेवी की पत्नी पुष्पा गंगवार के साथ ग्राम प्रधान ग्राम आलहैया कृष्ण गंगवार प्रधान ने कहा कि मैं रमेश गंगवार व उनकी पत्नी पुष्पा भाभी को तहे दिल से मानती हूं इसीलिए मैं भी इनके साथ में कंधे से कंधा मिलाकर चलती हूं समूह महिलाएं मैं से रानी देवी रामबेटी जगरानी विमलेश सरोज विद्या सरला गंगवार जसोदा देवी प्रबंश गंगवार 300 से अधिक महिलाएं समाजसेवी रमेश गंगवार के ग्राम दलेलनगर आवास पर उपस्थित रही.