प्रदेश भर में सर्वप्रथम सहकारी बैंक झाबुआ की समस्त समितियों में एमपी ऑनलाइन केंद्र प्रारंभ
आत्मनिर्भर भारत मध्यप्रदेश योजना अंतर्गत जिला सहकारी बैंक झाबुआ के कार्यक्षेत्र के अंतर्गत जिला झाबुआ एवं अलीराजपुर के समस्त सहकारी समितियों में सामान्य सुविधा केंद्र/ एमपी ऑनलाइन केंद्र का संचालन आरंभ हो गया है ऐसा करने से यह बैंक प्रदेश में सर्वप्रथम स्थान पर आ गया है यह झाबुआ जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की वर्ष 2022 की विशेष उपलब्धि है बैंक के इस कार्य में श्री आर एस वसुनिया महाप्रबंधक का कुशल मार्गदर्शन तथा श्री हरिहर पांडे फील्ड प्रभारी श्री राजेश राठौर नोडल अधिकारी अलीराजपुर व श्रीमती अमृता काला कोठारी बैंकिंग सहायक व झाबुआ अलीराजपुर जिले के समस्त समिति कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।
इस कड़ी में झाबुआ जिले की सहकारी संस्था रंभापूर, अलीराजपुर जिले की सहकारी संस्था जोबट में सर्वप्रथम ऑनलाइन केंद्र प्रारंभ हुए। शत प्रतिशत केंद्र संचालन होने से झाबुआ एवं अलीराजपुर जिले के कृषक सदस्यों, आम नागरिकों छात्र-छात्राओं, ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों को निवास के निकट ही यह सुविधा प्राप्त हो जावेगी। इन केंद्रों पर विभिन्न प्रकार की सुविधाएं जैसे बिजली बिल भुगतान, खाता खसरा नकल निकालना, एलआईसी की पॉलिसी किस्त भुगतान करना, विभिन्न प्रकार के शासकीय आवेदन, ई विज्ञापन छात्रों हेतु कालेजों की काउंसलिंग, विश्वविद्यालयों में एडमिशन प्रक्रिया, ग्रामीणों को बैंकिंग, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, निवासी प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र आदि समस्त ऑनलाइन कार्य का संपादन किया जाएगा। प्रत्येक समिति पर एमपी ऑनलाइन से जुड़े समस्त कार्य किए जाएंगे जिससे अब ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणों को कहीं भटकने की आवश्यकता नहीं रहेगी