देवारण्य योजना के अंतर्गत ग्राम हिरापुर में पौधे लगाए गए-आंचलिक ख़बरें-राजेन्द्र राठौर

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 08 05 at 4.36.17 PM

 

झाबुआ, 05 अगस्त, 2022। कलेक्टर सोमेश मिश्रा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन, वनमण्डला अधिकारी हरेसिंह ठाकुर द्वारा ग्राम पंचायत हिरापुर जनपद पंचायत मेघनगर वन विभाग के बिट क्रमांक 64 (मेघनगर) में देवारण्य योजना के तहत आवला, नीम, करेंज, जामुन, अर्जुन के पौधे लगाकर वायुदूत एप पर अपलोड किये यहां पर लगभग 5000 पौधे वन विभाग के द्वारा लगाए गए है।
कलेक्टर के द्वारा बताया गया कि जिले में देवारण्य योजना के क्रियान्वयन हेतु जिले में अधिक से अधिक औषधीय पौधे लगाए जाए एवं योजना के अंतर्गत अनुसूचित जनजाति वर्ग के आर्थिक कल्याण हेतु परिकल्पित देवारण्य योजना के क्रियान्वयन की अत्यंत आवश्यकता है। जिसमें औषधीय उत्पादों की खेती को बढावा देने एवं उसके माध्यम से कृषकों के आर्थिक उन्यन के उद्देश्य से इस योजना को शासन द्वारा प्रदेश में देवारण्य योजना के नाम से लागू की है। जिसमें कृषि विभाग, उद्यान विभाग, आयुष विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, स्वयं सहायता समूह, कृषक आदि इस योजना के क्रियान्वयन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे।
इस दौरान जिला आयुष अधिकारी श्रीमती प्रमिला चौहान, उप संचालक कृषि नगीन रावत, सहायक संचालक उद्यान अजय चौहान, रेंज आफिसर एच.एस.पाण्डे एवं वन विभाग का अमला उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a Comment