करूणा सदन राणापुर में स्वास्थ्य परीक्षण-आंचलिक ख़बरें -राजेंद्र राठौर

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 01 30 at 11.46.15 PM

WhatsApp Image 2022 01 30 at 11.46.16 PM

 

राष्ट्रीय कुष्ट उनमुलन कार्यक्रम के अंतर्गत स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान में आज दिनांक 31 जनवरी 2022 को कुष्ठ निराश्रित आश्रम करूणा सदन रामपुरा तहसील राणापुर में निवासरत कुष्ठ रोगियों का स्वास्थ्य कार्यक्रम रखा गया। इस अवसर पर शिविर का शुभारंभ डॉ. श्री एन.के. पठान जिला कुष्ठ अधिकारी झाबुआ द्वारा किया गया। तथा डॉ. उषा गेहलोत वरिष्ठ महिला चिकित्सा अधिकारी झाबुआ द्वारा किया गया तथा डॉ. उषा गेहलोत वरिष्ठ महिला चिकित्सा अधिकारी राणापुर द्वारा 23 कुष्ठ रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। कुष्ठ रोगियों का सम्मान पुष्पमाला पहनाकर किया गया तथा पदरक्षक सेन्डल वितरित किए गए। करूणा सदन के स्टाफ नर्स शैली स्नेहा एवं मेकाल्दा द्वारा निवासरत कुष्ठ मिरिजों के बारे में आमजन में व्यापत छुआछुत की भ्रांति का दूर करने हेतु जागरूकता लाने हेतु समझाईस दी गई। श्री महेश श्रीवास्तव कुष्ठ कार्यकर्ता द्वारा कुष्ठ रोग से बचाव तथा विकृति से बचाव के संबंध में आवश्यक जानकारी दी गई।

Share This Article
Leave a Comment