बीमार बहन को देख साले ने की जीजा की पिटाई-आँचलिक ख़बरें-बृजेंद्र दुबेदी

News Desk
By News Desk
3 Min Read
sddefault 6

बुंदेलखंड के महोबा में एक भाई को अपनी बीमार बहन के इलाज के लिए अस्पताल ले जाने हेतु पुलिस की मदद लेनी पड़ी। ससुरालियों की प्रताड़ना से बीमार हुई बहन का दर्द देख कर भाई इस कदर आक्रोशित हो गया कि उसने जिला अस्पताल के अंदर ही जीजा को जमकर मारापीटा, जिसका वीडियो कैमरे में कैद हुआ है।

 

एक भाई का अपनी बहन के प्रति प्रेम और ससुरालियों की प्रताड़ना का यह पूरा मामला शहर के प्राइवेट बस स्टैंड इलाके से जुड़ा हुआ है। दरअसल आपको बता दें की महोबा के पलका गांव निवासी प्यारेलालने अपनी पुत्री दीपा का विवाह 4 वर्ष पूर्व महोबा शहर के प्राइवेट बस स्टैंड इलाके में रहने वाले मुकेश से किया था आरोप है कि 6 महीने बाद ही पति,सास और नंद उसे प्रताड़ित करने लगे। दहेज की मांग के साथ-साथ उसे इस कदर प्रताड़ना दी गई कि वह बीमार हो गई। बीमारी के कारण वह भोजन भी नहीं कर पा रही थी। इसकी खबर जब उसके भाई हरीश वर्मा को लगी तो वह दिल्ली से महोबा पहुंचा और बहन की ससुराल में जाकर बीमार बहन की हालत देखी तो उसे अस्पताल ले जाने की जिद करने लगा। लेकिन पति और सास उसे अस्पताल ले जाने से रोकने लगी फिर क्या था भाई ने 1076 पर कॉल लगा कर पुलिस की मदद ली और बमुश्किल बहन को इलाज के लिए महोबा जिला अस्पताल लेकर पहुंचा। 2 दिन तक उसने जिला अस्पताल में अपनी बहन का इलाज कराया लेकिन इस दरमियान पति और अन्य ससुराली देखने तक नहीं आए, लेकिन आज पति और सास अस्पताल पहुंचे और जबरन बीमार को अपने साथ ले जाने के लिए कहने लगे जबकि वह पूरी तरीके से ठीक नहीं हुई थी। इसी बात से आक्रोशित भाई भड़क उठा और उसने जीजा की जमकर पिटाई कर दी। दोनो के बीच मारपीट होने का वीडियो कैमरे में भी कैद हुआ है। जिसमें जीजा को हरीश पीट रहा है वहीं जीजा की मां हरीश के बाल पकड़कर अलग करने की कोशिश में लगी है। हरीश अपनी बहन की तबियत खराब होने के बाद भी ससुरालियों की ऐसी हरकत से वह आक्रोशित हो गया था। जीजा द्वारा बहन को प्रताड़ित करने और इलाज तक न कराने के कारण वह आग बबूला हो गया और जीजा को सबक सीखा डाला।

Share This Article
Leave a Comment