भू माफिया, अवैध रूप से रेत का उत्खनन परिवहन करने वालो के विरूद्ध कठोर कार्यवही करेः-कलेक्टर:=
ऑंचलिक खबरें अपनो की खबर आप तक साप्ताहिक समाचार पत्र ब्यूरो चीफ अजय कुमार पाण्डेय:=
शासन की जन कल्याणकारी योजनाओ को शत प्रतिशत करे क्रियान्वन :-राजीव रंजन मीणा,
सिंगरौली 26 जुलाई 2021/मुख्यमंत्री जी के अध्यक्षता मे अगस्त माह मे व्हीसी के मध्यम से जिले के कलेक्टरो पुलिस अधीक्षको बैठक होना निर्धारित किया गया है। बैठक के लिए निर्धारित किये गये एजेन्डे के क्रियान्वन के संबंध मे राजस्व, पुलिस की संयुक्त बैठक कलेक्ट्रेट सभागार मे कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक बीरेन्द कुमार सिंह के उपस्थिति मे आयोजित हुई।
बैठक के प्रारंभ मे कलेक्टर श्री मीना के द्वारा मुख्यमंत्री जी के द्वारा पूर्व मे की गई व्हीसी के दौरान दिये गये निर्देशो के पालन प्रतिवेदन के संबंध मे विभागवार जानकारी ली गई। उन्होने निर्देश दिया कि भू माफिया, सराब माफिया एवं अवैध रूप से रेत का उत्खनन एवं परिवहन करने वालो के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करे। उन्होने कहा कि इस कार्य के रोकथाम के लिए पूर्व मे ही टास्क फोर्स गठित की गई है टास्क फोर्स निरंतर कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करे।उन्होने नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिये कि शहरीय क्षेत्र मे अवैध रूप से कालोनिया का निर्माण करने वालो के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करे साथ ही अवैध कोलेनाईजरो के विरूद्ध भी कठोर कार्यवाही करे।उन्होने निर्देश दिया कि ऐसे माफिया जिनके द्वारा बड़े प्लाटो को छोटे छोटे टुकड़ो मे विभाजित कर उनकी रजिस्ट्री कराई जा रही है उन पर कड़ी निगरानी रखे यदि उनके द्वारा अवैध रूप से बड़े प्लाटो के टुकड़े कर उनकी बिक्री की जाती है तो उनके विरूद्ध कार्यवाही करे।
कलेक्टर ने कहा कि भू माफियो से जो शासकीय भूमि अतिक्रमण से मुक्त कराई गई उन्हे तत्काल शासन के अधिपत्य मे लिया जाना संबंधित क्षेत्र के उपखण्ड अधिकारी सुनिश्चित करे। उन्होने कहा कि दोबारा शासकीय भूमियो पर अतिक्रमण न होने पाये उपखण्ड अधिकारी अपने अपने क्षेत्र मे निगरानी करे यदि शासकीय भूमि मे फिर अतिक्रमण किया गया तो संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार राजस्व निरीक्षक, पटवारी के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।उन्होने अवैध रूप से सराब बिक्री करने वालो के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये।कलेक्टर ने कहा कि चिट फण्ड कंम्पनियो के विरूद्ध कार्यवाही करे एवं जनता से जो पैसा कंम्पनियो द्वारा जमा कराया गया है उसे वापस भी कराये। कलेक्टर ने जिले मे मातृ मृत्यु दर को रोकने के लिए संस्थागत प्रसव को बड़ावा देने के लिए अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कराने के साथ हीं नवीन प्रसव केन्द्र खोले जाने के निर्देश दिये।उन्होने जिले मे अधिक से अधिक वृक्षारोपण किये जाने हेतु विभागवार लक्ष्य निर्धारित किया एवं शहरी क्षेत्र मे गनियारी स्थिति प्रधानमंत्री आवास के समीप खाली पड़ी भूमि मे वृहद वृक्षारोपण कराने के उद्देश्य से जन प्रतिनिधियो सहित नागरिको से वृक्षा रोपण करने का आग्रह किया गया।उन्होने कहा कि नव निर्मित पी.डी.एस दुकानो सहित दूसरे शासकीय भवनो के चारो ओर वृक्षा रोपण कराये। कलेक्टर ने शासकीय योजनाओ एवं कार्यक्रमो के प्रभावी क्रियान्वन के संबंध मे त्रैमासिक बैठक सांसद, विधायक एवं जन प्रतिनिधियो के अध्यक्षता मे किये जाने का निर्देश दिया।
कलेक्टर ने सर्वजानिक वितरण प्रणाली एवं नवीन पात्रता पंर्ची वितरण पर चर्चा करते हुये निर्देश दिये कि राशन की कालाबाजारी करने वालो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करे एवं संबंधित क्षेत्र के उपखण्ड अधिकारी आपदा प्रबंधन समित के समंक्ष खाद्यान वितरण कराया जाना सुनिश्चित करे। उन्होने निर्देश दिया कि अन्न उत्सव का आयोजन विधायक गणो के उपस्थिति मे निर्धारित की गई तिथियो मे प्रत्येक राशन दुकान मे कराया जाये।कलेक्टर ने निर्देश दिया अकेले रह रहे बुजुर्ग एवं दिव्यांगो को घर बैठे राशन पहुचाने की व्यवस्था नगरीय क्षेत्र मे नगर निगम आयुक्त किया जाना सुनिश्चित करे। कलेक्टर ने निर्देश दिया कि शासन की सभी जन कल्याणकारी योजनाओ का शत प्रतिशत पात्र हितग्राहियो को लाभ प्रदान किया जाये।तथा जिले के युवाओ को स्वरोजगार के मुख्यधारा से जोड़ने हेतु समय समय पर स्वरोजगार कैम्पो का आयोजन कर लाभ प्रदान कराया जाये। उन्होने जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि जिले मे संचालित विभिन्न नल जल योजना को सुचारूरूप से संचालन किया जाये। योजना से संबंधित कार्यो को समय सीमा मे गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराये। उन्होने वनाधिकार के पट्टो के वितरण के संबंध मे चर्चा करते हुये निर्देश दिये कि वनाधिकार के प्रकरणो का निराकरण कर पोर्टल पर दर्ज करे तथा जिन हितग्राहियो को पट्टो का आवंटन किया जा चुका है उन्हे शासन की योजनाओ का लाभ दिया जाये।
कलेक्टर ने आयुष्मान कार्ड के प्रगति की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि लक्ष्य के अनुरूप समय सीमा कार्ड बनाये जाये। उन्होने निर्देश दिया कि पंचायतो एवं नगर निगम के वार्डो सहित टीकाकरण केन्द्रो पर अभियान चलाकर आयुष्मान कार्ड बनवाया जाना सुनिश्चित किया जाये। बैठक के दौरान मिलावट से मुक्ति अभियान के प्रभावी क्रियान्वन के संबंध मे निर्देश दिये गये कि पूर्व मे बनाई का जॉच टीम अपने दल के साथ त्योहारो को दृष्टिगत रखते हुये अधिक से अधिक खाद्य पदार्थो की जॉच कर मिलावटखोरो के विरूद्ध कार्यवाही करे। बैठक के दौरान कलेक्टर ने कोविड सहायता राशि, अनुकम्पा नियुक्ति अनुग्रह सहायता राशि का समय सीमा के अदंर प्रदान किये जाने का निर्देश दिये गये साथ ही एक जिला एक उत्पाद को बड़ावा देने के साथ साथ जिला चिकित्सालय सहित अन्य चिकित्सालयो मे अक्सीजन प्लाट को समय पर पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
कलेक्टर ने महिला अपराध के रोकथाम हेतु महिला उर्जा हेल्प डेस्क के माध्यम से अपराधो को रोकने का निर्देश दिया। उन्होने क्षमता से अधिक सवारी लेकर चलने वाले वाहनो पर भी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री बीरेन्द सिंह के द्वारा भू माफिया, सराब माफिया एवं रेत माफिया सहित महिला अपराधो को रोकने के लिए पूर्व मे संयुक्त रूप से गठित टीम को एक साथ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये वही वर्षा ऋतु मे भूमि से संबंधित होने वाले आपसी विवादो के निराकरण हेतु कैम्प आयोजित करने हेतु निर्देश दिया गया ताकि समय पर गठित होने वाले अपराधो को रोका जा सके। बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय, प्रभारी वन मण्डल अधिकारी रिषभा सिंह नेताम, अपर कलेक्टर डीपी बर्मन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर, संयुक्त कलेक्टर बी.पी पाण्डेय, एसडीएम ऋषि पवार, डिप्टी कलेक्टर विकास सिंह, निगमायुक्त आरपी सिंह, सीएसपी देवेश पाठक, सहित थाना प्रभारी बैढ़न, विन्ध्यनगर, नवानगर, मोरवा एवं जिले के अधिकारी उपस्थित रहे।