रेत से भरे हाईवा ट्रक के चालक ने दो युवकों को रौंदा, एक की मौत दूसरा घायल,मामले की जांच में जुटी पुलिस
जिला कटनी ढीमरखेड़ा थाना के खम्हरिया गांव पर सड़क किनारे खड़े दो बाइक सवारों को रेत से भरे एक हाइवा के चालक ने रौंद दिया।घटना में मौके पर एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है।पुलिस टक्कर मारने वाले हाइवे को भी चालक सहित गिरफ्तार कर दिया है।
उप निरीक्षक अश्वनी यादव ने बताया कि ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र के सिंघनपुरी के सर्रा निवासी सपन कुजूर( 27) और राघवेंद्र सिंह परमार (32) दोनों शुक्रवार को खम्हरिया गांव के मुख्य मार्ग पर सड़क किनारे बाइक में खड़े थे। इसी दौरान विलायतकला की तरफ से आ रहे रेत से भरे हाइवा के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए दोनों युवकों को रौंद दिया। जिससे कि सिंघनपुरी निवासी सपन कुजूर की मौत हो गई। जबकि राघवेंद्र सिंह परमार को प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने जिला चिकित्सालय के लिए भेज दिया।
पुलिस ने मृतक युवक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस मर्ग कायम करते हुए मामले की जांच में जुटी है।