जिला विकास प्रबंधक श्री नितिन अलोने द्वारा बताया गया कि नाबार्ड प्रायोजित मोरझिरी एकीकृत जलग्रहण योजना के ग्राम रूपगढ़ में 12 स्वयं सहायता समूहों के पदाधिकारियों हेतु नेतृत्व विकास कार्यक्रम का आयोजन 21 जनवरी 2022 को किया गया। प्रशिक्षण के प्रभाव से गांव के दो समूहों की महिलाओं ने अपने समूहों को फिर से सक्रिय करने और बैंक का बकाया ऋण लौटने का प्रण किया। कार्यक्रम का संचालन एन एम सद्गुरु फाउंडेशन ने किया। प्रशिक्षण को सद्गुरु फाउंडेशन के श्री चंदूलाल मेवाड़ा और आजीविका मिशन के स्थानीय पदाधिकारी ने संबोधित किया। इसी तरह का प्रशिक्षण 20 जनवरी को थेथम जलग्रहण परियोजना के ग्राम हमीर फलिया में किया गया था। नाबार्ड परियोजना के सभी गांवों के समूहों को सक्रिय करके उन्हें बैंक ऋण से जोड़ने के प्रयास आजीविका मिशन के सहयोग से लिया जा रहे है।
समूहों के पदाधिकारियों हेतु नेतृत्व विकास कार्यक्रम का आयोजन-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

Leave a Comment Leave a Comment