मध्यप्रदेश सरकार की आपकी सरकार आपके द्वार योजना पर पुलिस अधिकारी पलीता लगा रहे हैं-आँचलिक ख़बरें-अजय पांडेय

News Desk
By News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2021 07 30 at 11.02.08 AM

मध्यप्रदेश सरकार की आपकी सरकार आपके द्वार योजना पर पुलिस अधिकारी पलीता लगा रहे हैं।
सरकार की यह योजना सिंगरौली जिले में दम तोड़ती नजर आ रही है। यहां महिलाएं महीनों तक भटकने के बाद भी अपनी शिकायत नहीं दर्ज करवा पा रही हैं।कुछ ऐसा ही मामला गढ़वा थाना क्षेत्र का प्रकाश में आया है जहाँ राजावत नौगई क्षेत्र में गांव के कुछ सरहंग लोग एक छात्रा का अपहरण कर 28 दिनों तक रेप किया। परिजनों ने गढ़वा थाना पहुंच बेटी के गुमसुदगी की शिकायत किया लेकिन पुलिस ने अब तक शिकायत दर्ज नहीं की।
ऑंचलिक खबरें अपनो की खबर आप तक साप्ताहिक समाचार पत्र ब्यूरो चीफ अजय पाण्डेय।।
बीए फर्स्ट ईयर की एक छात्रा सिंगरौली पुलिस मुख्यालय एसपी ऑफिस पहुंच आरोप लगाया है कि कुछ दिन पहले गांव के ही कुछ युवकों ने उसका अपहरण किया और उसे 28 दिनों तक बनारस में बंधक बनाकर रखा जहां पर दुष्कर्म किया गया पीड़िता का कहना है कि जिस जगह उसे रखा गया वहां पर उसे खाने के लिए भोजन व पीने के लिए पानी तक नहीं दिया जाता था युवती का कहना है कि एक दिन घर में कोई नहीं था उसका फायदा उठाकर वहां से भाग कर अपने घर पहुंची। पीड़िता ने बताया कि अपहरण के बाद वह फर्स्ट ईयर के दो पेपर भी नहीं दे पाई है उसका कैरियर खराब हो गया है।
पीड़ित छात्रा ने आरोप लगाया है कि घटना के दिन जब वह घर से बाहर निकली तो गांव का रहने वाला सुनील साकेत व अरविंद दुबे उसका मुंह दबा कर जबरन उसे गाड़ी में बैठा कर मौहरिया ले गया।जहां पर उसके अन्य साथी कृष्ण कुमार रमेश पहले से ही बोलेरो जीप लेकर खड़े थे सभी ने मिलकर जबरन बोलेरो जीप में बिठा कर उसे बनारस कि एक जगह पर ले गए जहां पर बंधक बनाकर रखा इस दौरान सुनील साकेत ने हर दिन उसके साथ रेप किया। उसके सभी साथी उसे बेचने की फिराक में थे लेकिन एक दिन जब वह अकेली थी तो मौका पाकर वहां से भागने में कामयाब हो गई।
पीड़िता के भाई ने आरोप लगाया है कि उसकी बहन का अपहरण जिस दिन हुआ उसी दिन अपने पिता के साथ गढ़वा थाना पहुंचा और लिखित शिकायत किया लेकिन पुलिस सिर्फ सवाल करते रहे उसकी शिकायत दर्ज नहीं किए अब जब एक महीने बाद बेटी खुद से घर पहुंची तो एक बार फिर गढ़वा थाना पहुंच गांव के ही सरहंग लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराना चाहा तो पुलिस ने उसकी शिकायत नहीं दर्ज की अब आरोपी उसे और उसके परिवार को जान से मारने और बहन को फिर से अपहरण करने की बात कह रहे हैं, जिसकी शिकायत करने के बाद भी गढ़वा पुलिस उसकी शिकायत नहीं दर्ज कर रही है।

Share This Article
Leave a Comment