छत्तीसगढ़ सोनकर समाज का वार्षिक महासभा राजीम नयापारा के पावन धरती मे राम जानकी मंदिर प्रांगण में संपन्न हुआ सोनकर समाज के द्वारा प्रतिवर्ष महासभा का आयोजन करके सामाजिक गतिविधियों का सफल संचालन करते आ रहे हैं सोनकर समाज एक सूसंगठित समाज कि श्रेणी में आता है समाज द्वारा शिक्षा को प्राथमिकता के रूप में रखता है जिसके फलस्वरूप आज सोनकर समाज के द्वारा लगभग दर्जनों स्कूल का सफल संचालन करते आ रहा है महासभा में बेटी रोटी से संबंधित समस्याओं का एक साथ बैठकर आपसी भाईचारा के साथ निपटारा करते हैं समाजिक जनों के ऊपर किसी प्रकार के विपरीत स्थिति आने पर वाह अपने समाज को अवगत कराते हैं और समाज उसको हर संभव मदद करते रहते हैं जो पूर्वजों से चलते आ रहा है सोनकर समाज के लोग पारिवारिक विवाद को भी समाज में सुलझाना ज्यादा बेहतर समझते हैं बहुत कम पुलिस रिपोर्ट की मदद लेते हैं क्योंकि शुरू से ही सोनकर समाज समाजिक जनों को सुलभ व सस्ता न्याय प्रदान करते हैं जो आज की महंगाई एवं भागदौड़ मैं बहुत जरूरी साबित होता है सभा की शुरुआत राम जानकी भगवान की पूजा अर्चना प्रदेश अध्यक्ष श्री शारदा प्रसाद सोनकर वरिष्ठ उपाध्यक्ष टीकाराम सोनकर महामंत्री चेतन सोनकर डॉक्टर दाऊ लाल सोनकर मनोहर सोनकर कृष्णकांत सोनकर गणेश सोनकर अखिलेश सोनकर दिलीप सोनकर पूरे सोनकर समाज से केंद्रीय पदाधिकारी व पूर्व जिंदगी पदाधिकारी व सभी 45 राज के राज प्रतिनिधियों वाह समाजिक जनों के बीच में संपन्न हुआ सभा में अखिल भारती सोनकर समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सोनकर जी का आगमन हुआ समाज के द्वारा स्वागत सत्कार किया गया 4 दिन लगातार चलने वाले सभा में समाज के विकास और उत्थान के संबंध में भी बारीकी से चर्चा किया गया सोनकर समाज का दर्पण सोनकर संचेतना का 26 वा संस्करण का विमोचन विधिवत किया गया जिसमें समाज के सभी लोगों का बहुत ही सराहनीय योगदान रहता है सोनकर समाज बहुत सारे सामाजिक बुराइयों को खत्म करने की दिशा में भी पहल किए हैं जैसे नशाबंदी दहेज प्रथा बंद करना मृत्यु भोज बंद करना आदर्श विवाह को बढ़ावा देना जैसे अनेक विषय पर भी चर्चा किया गया