खनन माफियाओं से परेशान ग्रामीणों ने खटखटाया कलेक्टर कार्यालय का दरवाजा-आँचलिक ख़बरें-के के शर्मा

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 02 26 at 2.03.57 PM

 

कोटर । – सतना जिले के कोटर तहसील क्षेत्र में खनन माफियाओं द्वारा खनिज संपदा का जमकर दोहन किया जा रहा है। जिससे शासन को जमकर राजस्व का चूना लग रहा है। यह पूरा खेल अधिकारियों की मिलीभगत से हो रहा है, ऐसे में वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की दरकरार है। मामला जनपद पंचायत रामपुर बाघेलान के कोटर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत पटना खुर्द के ग्राम निमहा का है। जहां पर रखौधा हरिजन आदिवासी बस्ती निवास करती है। लेकिन यहां पर खनन माफियाओं द्वारा खनिज संपदा का अवैध उत्खनन जोरों से किया जा रहा है। जिसको लेकर पंचायत के प्रधान अगनुआ आदिवासी ने कलेक्टर, एसपी, एसडीएम रामपुर बाघेलान, खनिज विभाग सहित तमाम आलाधिकारियों से की है। ग्राम प्रधान ने बताया कि बस्ती में रात 10 बजे खनन माफियाओं द्वारा जेसीबी व डंफर की मदद से लेटेराइट और मुरूम का खनन किया जा रहा है। यदि गरीब हरिजन आदिवासी लोगों द्वारा विरोध किया जाता है तो माफियाओं द्वारा गाली-गलौज करते हुए उनके घर गिराने व जान से मारने की धमकी दी जाती है। ग्राम पंचायत के सरपंच और ग्रामीणों ने अधिकारियों से अवैध उत्खन्न कार्य को बंद कराये जाने की गुहार लगाई है। सरपंच का आरोप है कि इस पूरे खेल में पंचायत सचिव राजेश त्रिपाठी का भी हाथ है। इसलिये सचिव के खिलाफ भी कडी से कडी कार्यवाही की जानी चाहिए। शिकायत करने वालों में बालगिरि आदिवासी, श्यामकली आदिवासी, साधू आदिवासी, सुशील आदिवासी, रामनकरण आदिवासी, रामकलेश आदिवासी, संतोष आदिवासी सहित अन्य ग्रामवासी शामिल है।

WhatsApp Image 2022 02 26 at 2.03.56 PM

Share This Article
Leave a Comment