भितरवार में भी देखा गया 14 शक्ति केंद्रों पर लाइव प्रसारण-आँचलिक ख़बरें-के के शर्मा

News Desk
By News Desk
1 Min Read
sddefault 116

 

महीने के आखिरी रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा मन की बात कार्यक्रम आयोजित किया जाता है जिसके तहत सभी जगह कार्यकर्ताओं एवम युवाओ के द्वारा केंद्रों पर लाइव प्रसारण के द्वारा मन की बात सुनाई जाती है इसीक्रम में भितरवार मंडल में बनाये गए 14 शक्ति केंद्रों पर मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण किया गया वहीं नगर भितरवार में बने शक्ति केंद्रों पर कार्यक्रम देखा । भाजपा मंडल अध्यक्ष नीतेश जैन के नेतृत्व में वार्ड नं 10 में कार्यक्रम देखा गया , मंडल अध्यक्ष नीतेश जैन ने युवाओ से बात करते हुए कहा आप भी अपनी मन की बात मोदी जी को पोस्टकार्ड के जरिये भेज सकते हो और अपनी समस्या , सुझाव बता सकते हो या फिर अपने सुझाव नमो एप या माई जी ओ वी ओपन फोरम पर साझा करने का आग्रह भी किया गया
। इस अवसर पर ब्रजेश पालीवाल ,प्रवीण उपाध्याय , आयुष पालीवाल सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

 

Share This Article
Leave a Comment