महीने के आखिरी रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा मन की बात कार्यक्रम आयोजित किया जाता है जिसके तहत सभी जगह कार्यकर्ताओं एवम युवाओ के द्वारा केंद्रों पर लाइव प्रसारण के द्वारा मन की बात सुनाई जाती है इसीक्रम में भितरवार मंडल में बनाये गए 14 शक्ति केंद्रों पर मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण किया गया वहीं नगर भितरवार में बने शक्ति केंद्रों पर कार्यक्रम देखा । भाजपा मंडल अध्यक्ष नीतेश जैन के नेतृत्व में वार्ड नं 10 में कार्यक्रम देखा गया , मंडल अध्यक्ष नीतेश जैन ने युवाओ से बात करते हुए कहा आप भी अपनी मन की बात मोदी जी को पोस्टकार्ड के जरिये भेज सकते हो और अपनी समस्या , सुझाव बता सकते हो या फिर अपने सुझाव नमो एप या माई जी ओ वी ओपन फोरम पर साझा करने का आग्रह भी किया गया
। इस अवसर पर ब्रजेश पालीवाल ,प्रवीण उपाध्याय , आयुष पालीवाल सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।