प्रेमी के घर पर जाकर प्रेमिका शादी की जिद पर अड़ी-आंचलिक ख़बरें-एजाज हुसैन

Aanchalik Khabre
3 Min Read
WhatsApp Image 2022 06 22 at 2.03.18 PM

यूपी के बरेली मे शादी करने के लिए एक युवती अपने प्रेमी के घर पर रात में पहुच गई और अपने प्रेमी से शादी करने जिद करने लगी ।
हंगामा होता देखकर आस पास लोग मौके पर जमा हो गए ।हंगामा कर युवती को लोगो ने बहुत समझाया लेकिन युवती अपने प्रेमी से शादी करने की जिद पर अड़ी रही ।प्रेमिका की जिद के आगे प्रेमी के घर वालो को झुकना पड़ा और दोनो की शादी के लिए तैयार हो गए।

दरअसल बरेली के फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र में एक चर्चित समैक तस्कर की बेटी को एक युवक से प्यार हो गया।दोनो लोग अपने घर वालो से छिपकर मिलते रहे और फोन पर घन्टो तक बातें चलने लगी ।यहां तक कि दोनों ने साथ जीने मरने की कसम भी खा ली ।बढ़ते समय के साथ दोनो का एक दूसरे पर विश्वास बढ़ गए ।
दोनो ने इस बारे में अपने अपने घरों में बताया तो घर वाले उनके इस रिश्ते के लिए तैयार नही हुए जिसके कारण प्रेमी प्रेमिका ने कोर्ट मैरिज करने का फ़ैसला कर लिया ।
लेकिन रात में युवती अपने घर वालो से छिपकर अपने प्रेमी के घर पहुच गई और प्रेमी के घर वालो से अपनी शादी की जिद करने लगी ।
युवती का कहना है कि वो शादी अपने प्रेमी से ही करेगी जल्दी काज़ी को बुलाकर हमारा निकाह करा दो ।प्रेमी के घर वाले युवती को काफी देर तक समझाते रहे लेकिन युवती मानने को तैयार नही हुई यहाँ तक घर मे हंगामा होता देखकर आस पास के लोग भी जमा हो गए ।स्थानीय लोगों ने भी युवती मनाया मगर युवती शादी की जिद पर अड़ी रही ।
प्रेमी के घर वालो ने देखा कि युवती घर से जाने को तैयार नही है और दिन भी निकल आया है युवती तस से मस होने को तैयार नही है ।आखिर थक हार कर प्रेमी के घर वाले शादी के लिए तैयार हो गए ।दिन में ही काज़ी को बुलाकर कर प्रेमी प्रेमिका का निकाह करा दिया ।जिसके बाद प्रेमी के घर वालो ने बताया कि युवती का पिता एक समैक तस्कर है जिसके कारण हम लोग उस शादी लिए मना कर रहे थे लेकिन लड़की के जिद के आगे हमे झुकना पड़ा और दोनो का निकाह करा दिया है ।

Share This Article
Leave a Comment