जगमोरवा अंधी हत्या का खुलासा 24 घंटे के अन्दर मोरवा पुलिस ने आरोपीओ को न्यायालय में पेश किया-आंचलिक ख़बरें-शिवप्रसाद साहू

News Desk
By News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2022 03 13 at 8.53.28 PM

 

आरोपीओ ने हत्या का साक्ष्य मिटाने फेका था गेहूँ के खेत में शव को।

सिंगरौली, जगमोरवा में गेहूं के खेत में दो टुकडो में पड़ी अज्ञात लाश को देखकर सबसे पहले पुलिस ने उसकी पहचान विनोद बियार पिता मुसई बियार उम्र 27 वर्ष निवासी जगमोरवा के रूप में स्थापित की दो टुकड़ों में फेकी लाश को देखकर पुलिस ने गांव वालो से पूछताछ प्रारंभ की और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एफएसएल की टीम को सूचना दी मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सोनकर, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री राजीव पाठक एवं थाना प्रभारी मोरवा मनीष त्रिपाठी ने विवेचना के दौरान खून के छीटो के आधार पर संदेहिया खैरूल निशा के घर तक पहुंचे उससे पूछताछ में कहानी निकलकर आई त्रिकोणीय प्रेम की। आरोपिया खैरूल निशा का प्रेम संबंध विनोद बियार से था लेकिन विनोद की शादी कही और होने वाली थी जिससे खैरूल नाराज रहती थी और अपने दूसरे प्रेमी नसीम के साथ उसे मारने की योजना बना ली 09/03/22 की रात को 12.00 बजे जब विनोद खैरूल के घर में सो रहा था तब फोन करके नसीम को बुलाया और दोनो ने कुल्हाड़ी के कई वार करके विनोद को मौते के घाट उतार दिया लाश को जब ले जाने में दिक्कत होने लगी तब पेट के नीचे से आरी की मदत से दो भागो में काटकर बोरी में लादकर गेहूँ के खेत में फेककर अपने अपने घर चले गये बाद में दूसरे दिन साक्ष्य को मिटाने के लिये खैरूल निशा ने जो एक छोटे बच्चे की माँ भी है अपने पूरे घर की पुताई की तथा पूरे घर में पोछा लगाकर सभी कपडो एवं जिनमें खून के छीटे थे सभी को जला दिया तथा उसी दिन से अपना मोबाईल बंद कर लिया था साक्ष्य एवं अन्य सूचनाओं के आधार पर आरोपी खैरुल निशा पति साबिर मोहम्मद उम्र 31 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 3 जगमोरवा जिला सिंगरौली एवं मोहम्मद नसीम आलम पिता मोहम्मद जलील उम्र 45 वर्ष निवासी फुसरो थाना फुसरो जिला बोकारो झारखण्ड हाल मेन रोड डायमण्ड पेट्रोल पम्प के सामने संजय डेन्टर गैरेज थाना मोरवा को कल दिनांक 12/03/2022 को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त कुल्हाडी एवं आरी को जप्त कर आज दिनांक 13/03/2022 को रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया जा रहा है।

Share This Article
Leave a Comment