बहराइच 27 जनवरी। गणतन्त्र दिवस जनपद में गरिमापूर्ण ढंग से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य समारोह पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड में सम्पन्न हुआ। जहॉ पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र द्वारा ध्वजारोहण किया तथा पुलिस परेड की सलामी ली गयी। जबकि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी द्वारा कर्तव्य निष्ठा का सफलता पूर्वक निर्वहन करने के लिए शपथ दिलायी गयी। इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश सुरेन्द्र प्रसाद मिश्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी जगन्नाथ व अन्य न्यायिक अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुॅवर ज्ञानंनजय सिंह व ग्रामीण के अशोक कुमार, नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस व न्यायिक सदर सुभाष सिंह धामी, डिप्टी कलेक्टर प्रशिक्षु पी.सी.एस. अमन देओल, बीएसए अजय कुमार सहित अन्य अधिकारी, गणमान्य व संभ्रान्तजन तथा बड़ी संख्या में आमजन एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
ध्वजारोहण के पश्चात मुख्य अतिथि डीएम डॉ. चन्द्र द्वारा पुलिस परेड का निरीक्षण किया गया तथा सलामी ली गयी। पुलिस परेड का संचालन प्रथम कमाण्डर क्षेत्राधिकारी नगर विनय कुमार द्विवेदी द्वारा किया गया। परेड में 06 पुरूष व 02 महिला कुल 08 टोलियॉ सम्मिलित थीं। जिसमें मोटर साइकिल, एण्टीरोमियो, महिला हेल्प लाइन 1090, मिशन शक्ति, एसओजी, अत्याधुनिक, क्यू.आर.टी., दंगा नियंत्रण दस्ता, डायल-112, रेडिया शाखा, यातायात, फायर ब्रिगेड, एम्बुलेन्स दस्ता शामिल था।
समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ. चन्द्र ने देश के ज्ञात-अज्ञात अमर सेनानियों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए जनपदवासियों को गणतन्त्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि आज हमारे पास व्यवस्था एवं शासन के साथ-साथ विश्व का सबसे मज़बूत लोकतन्त्र है। हम लोग एक ऐसे सुदृढ़, सुरक्षित और स्वाभिमानी देश के नागरिक हैं जिसके पास अपने मौलिक अधिकार भी हैं। उन्होंने कहा कि आज भारत पूरे विश्व का नेतृत्व करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।
डीएम डॉ. चन्द्र ने जनपदवासियों से अपील की कि अपना शत-प्रतिशत टीकाकरण करायें तथा टीकारण के सुरक्षा कवच के साथ आगामी 27 फरवरी 2022 को अपने मताधिकार का प्रयोग करें। गणतन्त्र दिवस समारोह के लिए दुल्हन की तरह सजाये गये परेड ग्राउण्ड के लिए डीएम ने एसएसपी व आर.आई. विनय कुमार दुबे व अन्य अधिकारियों कर्मचारियों की सराहना करते हुए पुलिस लाईन के विकास के लिए रू. 51 हज़ार की चेक पुरस्कार स्वरूप भेंट की।
समारोह के दौरान पुलिस लाइन मार्डन स्कूल, परिषदीय विद्यालय अजीजपुर व यादवपुर सहित अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, जसबीर सिंह जस्सी व अन्य स्थानीय कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम के अन्त में जनपद न्यायाधीश सुरेन्द्र प्रसाद मिश्र ने डीएम व एसएसपी के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यालयों एवं कलाकारों को पुरस्कार स्वरूप चेक व ट्राफी प्रदान की गयी उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किये गये पुलिस अधिकारी/कर्मचारी व डीजीसी
टीकाकरण में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किये गये एमओआईसी विशेश्वरगंज व रिसिया
चित्र संख्या 32 से 37 तथा फोटो कैपशन।
बहराइच 27 जनवरी। गणतन्त्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से जनपद के उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
गणतन्त्र दिवस समारोह के अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुॅवर ज्ञानंजय सिंह व ग्रामीण के अशोक कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा डॉ. लंग बहादुर यादव व पयागपुर के राजीव कुमार सिसोदिया, प्रतिसार निरीक्षक विनोद कुमार दुबे, निरीक्षक गोपनीय संजय सिंह, डीजीसी पाक्सो एक्ट, कोत. नानपारा के नि. भानू प्रताप सिंह, साइबर सेल के प्र.नि. निखिल कुमार श्रीवास्तव, प्र.स्वा.दल उपनि. मुकेश कुमार सिंह व का. विजय पटेल, चुनाव सेल के उपनि. संजय सिंह, सर्विलांस सेल के हे.का. करूणेश शुक्ला, आरक्षी नितिन अवस्थी व रवि प्रताप यादव, मीडिया सेल के का. अजय कुमार, थाना फखरपुर की म.का. गोल्डी त्रिपाठी, जरवल रोड की शिवानी त्रिपाठी, पयागपुर की शिल्पी ठाकुर, हुज़ूरपुर के हे.मो. शंकर जी को को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।
कोतवाली नानपारा के पैरोकार सुनील कुमार शुक्ला, खैरीघाट के प्रदुम्न नाथ गुप्ता, सुजौली के सत्यम सिंह, बौण्डी के शैलेश मिश्रा, मोतीपुर के पंकज पटेल, नवाबगंज के संतोष कुमार यादव, पयागपुर के कृष्ण कुमार, परिवार परामर्श केन्द्र की म.का. निहारिका वर्मा व किरन देवी,डायल 112 के का. नितीश कुमार,आवेश कुमार, यशवन्त कुमार, वेद प्रकाश तिवारी, विजय कुमार, देवेश कुमार, होमगार्ड ज़ुबेर अहमद व संतोष कुमार श्रीवास्तव, प्र.आर.टी.सी. उपनि.महेन्द्र प्रताप सिंह,पुलिस लाइन के उपनि.अनिरूद्ध सिंह, ज़ाकिर हुसैन,रामजी यादव व रमाकान्त यादव, गणना मेजर हे.का.प्रो. पिष्णु प्रताप सिंह व स्टोर मोहर्रिर राम बेचन प्रसाद,लाइन पीटीआई आ. ज्ञानेश्वर तिवारी,आरटीसी मेजर आ. दीन दयाल सिंह,गणना मुंशी आ.आशुतोष मद्धेशिया, बिजली मिस्त्री ओपी राधेश्याम,कुक आलोक सिंह,मुन्ना खॉ व राजू तथा स्वीपर बुद्धीलाल को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया उल्लेखनीय है कि सम्मान समारोह में पुलिस उपाधीक्षक नानपारा डॉ. लंग बहादुर सिंह यादव को उनके द्वारा किये गये उल्लेखनीय आपरेशनल कार्यों के लिए पुलिस महानिदेशक द्वारा प्रशंसा चिन्ह (सिल्वर) प्रदान किया गया है जबकि विशेष लोक अभियोजक पोक्सो एक्ट के मुकदमों में मा. न्यायालय के समक्ष अभियोजन प्रस्तुत कर 03 मामलों में मृत्युदण्ड व कई मामलों में आजीवन कारावास व अर्थदण्ड से दण्डित कराये जाने पर डीजीसी पोक्सो एक्ट संत कुमार सिंह तथा प्रभारी निरीक्षक के पद पर रहकर थाना हरदी को आईएसओ-9001 प्रमाण-पत्र दिलाये जाने पर नि.भानू प्रताप सिंह को प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया थाना फखरपुर में हुई 04 अज्ञात हत्या में मुम्बई में जाकर मृतकों की शिनाख्त कर रू. 01 लाख 70 हज़ार की नकद बरामदगी कर घटना का सफल अनावरण हेतु सराहनीय कार्य के लिए उ.नि.संजय सिंह,परिवार परामर्श केन्द्र में नियुक्ति के दौरान वर्ष 2021 में 106 परिवारिक मामलो का निस्तारण कराये जाने में महत्वपूर्ण भृमिका निभाने के लिए म.आ. निहारिका वर्मा व किरन देवी, मु.अ.सं. 1075/2017 धारा 302 भादवि के मुकदमें में पैरवरी कर अभियुक्त सुनील को मा. न्यायालय से आजीवन कारावास व जुर्माना तथा मु.अ.सं. 122/2021 धारा 376(3)/323/506 भादवि व 5पी/6 पोक्सो एक्ट थाना सुजौली के मुकदमें प्रभावी पैरवरी की अभियुक्त को मृत्यु दण्ड से दण्डित कराये जाने हेतु आरक्षी पैरोकार सत्यम सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को डीएम व एसएसपी द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया इसके अलावा कोविड टीकाकरण कार्य में उल्लेखनीय उपलब्धि अर्जित करने पर एमओआईसी विशेश्वरगंज डॉ.उत्कर्ष मिश्रा व रिसिया के डॉ.अतुल श्रीवास्तव को भी प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया