झुंझुनू। राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत जिला शाखा झुंझुनू का वार्षिक महासमिति अधिवेशन एवं निर्वाचन 4 अप्रैल रविवार को प्रात: 11 बजे शिक्षक भवन झुंझुनू में प्रारंभ होगा। जिला अध्यक्ष दुर्गाराम मोगा एवं जिला मंत्री रामावतार जांगिड़ ने बताया कि अधिवेशन के प्रथम सत्र में जिला मंत्री रामावतार जांगिड़ द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाएगा एवं कोषाध्यक्ष थानसिंह सोमरा द्वारा वर्षभर का आय व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया जाएगा। प्रतिवेदन एवं आय व्यय पर बहस के बाद इनको पारित करवाया जाएगा। अधिवेशन के दूसरे सत्र में वर्ष 2021- 22 के लिए नई जिला कार्यकारिणी का निर्वाचन प्रांतीय पर्यवेक्षक प्रदेश महामंत्री उपेंद्र शर्मा एवं दानसिंह बिरड़ा तथा निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र कुमार दडिय़ा प्रधानाचार्य जेपी जानू राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झुंझुनू की देखरेख में करवाया जाएगा।
वार्षिक महासमिति अधिवेशन व निर्वाचन 4 को- हर्षिनी-आँचलिक ख़बरें-संजय सोनी
