शासकीय आदर्श महाविद्यालय झाबुआ में ऊर्जा संवर्धन एवं संरक्षण से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 03 01 at 10.27.03 PM

राजेंद्र राठौर

लाइफ स्टाइल फोर द इन्वायरॉन्मेंट (लाईफ) के तत्वावधान में हुआ कार्यक्रम

झाबुआ। शासकीय आदर्श महाविद्यालय झाबुआ में लाइफ स्टाइल फोर द इन्वायरॉन्मेंट (लाईफ) के तत्वावधान में “ऊर्जा क्लब” अंतर्गत ऊर्जा संवर्धन एवं संरक्षण से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
जिसमे वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पूर्वी यादव एवं द्वितीय स्थान बहादुर भाबोर ने प्राप्त किया। प्रश्न-मंच प्रतियोगिता में टीम कमलू गणावा, कमलेश मेड़ा एवं प्रमोद डाबर विजेता रहे। चित्रकला प्रतियोगिता में पूर्वी यादव प्रथम, विनोद बिलवाल द्वितीय एवं अश्विन पणदा तृतीय स्थान पर रहे। निबंध प्रतियोगिता में अकलेश डामोर प्रथम, विनोद बिलवाल द्वितीय एवं बहादुर भाबोर तृतीय स्थान पर रहे। स्लोगन प्रतियोगिता में लाखन देवदा नेप्रथम, पूर्वी यादव ने द्वितीय एवं वर्षा भूरिया ने तीसरा स्थान अर्जित किया।
यह रहे उपस्थित
पूरे कार्यक्रम में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ. मनीष चैधरी, डॉ. पूजा बघेल, डॉ. शरमा बघेल, डॉ. श्रद्धा आशापुरे, प्रो मुकेश बघेल, ऋतु विश्वकर्मा, वंदना पारकर, प्रगति मिमरोट, संजय खांडेकर, डॉ. धीरज माली, डॉ राजसिंह चंदेलकर, अमरसिंह मालवी, जितेंद्र नायक, अंतिमबाला डावर, डॉ. अनिल कटरा, प्रेमलता आदि उपस्थित रहीं। वहीं एनर्जी मेंटॉर डॉ यशवंत पँवार, प्रो पूजा जैन, करिश्मा अवासे एवं एनर्जी मॉनिटर पूर्वी यादव, बहादुर भाबोर एवं राजेश गणावा भी मौजूद रहे। संचालन ऊर्जा क्लब नोडल अधिकारी डॉ. धर्मेन्द्र सिंह ने किया।

Share This Article
Leave a Comment