झुंझुनू। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की जिला स्तरीय ब्रांड एम्बेसडर के नामों का शुक्रवार को अनुमोदन कर दिया गया है। महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक विप्लव न्यौला ने बताया कि झुंझुनू की मोनिका काला को मनोनीत किया गया है। काला 8 वीं कक्षा की छात्रा है,जो दोनों हाथ व पैरों (पैरों की उंगलियां नहीं) से दिव्यांग है तथा पैरों से लिखती है,पेंटिंग एवं मेंहदी बनाती है। विकलांगता के कारण उसके परिजनों ने उसको पढ़ाने से भी मना करने के बाद भी पढ़ाई में रूचि होने के कारण यह निरंतर पढाई कर रही है।
झुंझुनू-मोनिका काला बनी ब्रांड एम्बेसडर-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी
