शिवराज की सरकार में सरकारी तंत्र विकलांग परिवार की मदद क्यों नहीं करता-आंचलिक ख़बरें- मनीष गर्ग

News Desk
1 Min Read

शिवराज सिंह चौहान गरीबों विकलांगों के लिए बड़ी-बड़ी योजना ला रहे हैं पर यह योजना सतना जिले में धरातल पर दिखती नहीं है रामनगर ब्लॉक का एक गरीब विकलांग परिवार को सरकार की तरफ से कोई सहायता नहीं दी गई विकलांग बालक जिसकी उम्र 7 साल उसकी मां ममता जो एक आंख से विकलांग है पिता उमेश पटेल जो मानसिक रूप से संपन्न नहीं है गंजा स के रहने वाले है सरकारी तंत्र अभी तक उन तक पहुंच नहीं पाया आर्थिक सहायता लड़की के मायके से मिल रही है ना ही उनके पास जमीन है ना ही उनके पास में कार्ड जिसका लाभ ले सके सरकार से आश्रय है इस विकलांग परिवार की मदद करें.

Share This Article
Leave a Comment