सिस्टम एक मात्र आधार, जिससे भ्रष्टाचार एवम लचर व्यवस्था ग्रोथ कर रही है-आंचलिक खबरें-पुष्प जीत साहू

News Desk
4 Min Read
hqdefault 22

 

सिंगरौली,सरई तहसील अंतर्गत महुआ गांव समिति प्रबंधक के ऊपर ग्रामीणों ने धान खारीदी को लेकर एवं धान की बोरी चोरी को लेकर रघुनाथ साहू ने ज़िक्र जीताजागता उदाहरण है कई चैनलों पर खबर भी चला ,सोशल मीडिया प्रिन्ट सभी में लेकिन जांच के नाम पर खाली खानापूर्ति ही आधिकारिक सिस्टम एक मात्र आधार बना हुआ है जिससे भ्रष्टाचार एवम लचर व्यवस्था ग्रोथ कर रही है।
ऐसा ही लचर सिस्टम का एक मामला प्रकाश में आया निवास सेक्टर में बीते चार माह से खाद्यान्न एमडीएम (मध्यान्हभोजन) और साँझा चूल्हा का गेहूं चावल.शासकीय उचित मूल्य की दुकानों पर आवंटन नहीं पहुंचा। जिला खाद्य आपूर्ति विभाग की लचर व्यवस्था से सवाल खड़े हो रहें, समय सीमा पर नहीं पहुँच पा रहा खाद्यान्न। सरकार की योजनाओं का सही तरीके से नहीं हो पा रहा क्रियान्वयन ऎसे स्थिति में समूह के समूह संचालक परेशान हैं बच्चे उनके घरों के चक्कर लगा रहे हैं। बिक्रेता के द्वारा बताया जाता है कि अभी मधयान भोजन हो या फिर साँझा चूल्हा कोई भी मद क चार, पांच माह से खाद्यान्न नहीं आया है।
फिलहाल अभी दो माह का एमडीएम मद का चावल मात्र कुछ दुकानों पर किसी तरह से अनलोड हुआ किंतु साँझा चूल्हा का खाद्यान्न अभी भी दुकानों पर नही इश्यू हो पाया हैं। चावल जो गिरा है उसका अभी लीड प्रभारी सरई द्वारा पात्रक कोटेदारों को नहीं मिल पाया कितना किस मद का देना है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोटेदारों द्वारा बताया गया है कि शेष अभी अवनटन नहीं आई है।

आपको बता दे कि माह अगस्त से आज तक आपका जनवरी 18 तारीख चल रहा हैं किन्तु लीड प्रभारी को नहीं पड़ता कोई फर्क, ऐसे में बड़ा सवाल उठता है….? क्या जिला प्रशासन इस ओर ध्यान देना उचित नहीं है या खाद्यय अधिकारी की लचर व्यवस्था के जानकारी सूत्रों से नहीं मिल पाई है
लीड प्रभारी सरई समय पर खाद्यान्न उठाना नहीं चाहते या लीड प्रभारी के ऊपर किसी का सरपरस्ती तो नहीं….?
जिला खाद्याय अधिकारी की उदासीनता, या फिर जिला प्रशासन का इस ओर ध्यान नहीं होने से खाद्यान्न का उठाव समय सीमा में नहीं किया जा रहा है। पांच माह से खाद्यान्न का उठाव ना होना घोर लापरवाही को स्पष्ट करता है।
सरकार अपने योजनाओं के लिए ऐडी चोटी लगा रखीं है की हमारी हर योजना का लाभ समय से सभी पात्र हितग्राहियों को मिले चाहे किसी भी योजनाओं से जुडे लोग हो.किंतु फिल्ड में ऐसा दिख नहीं रहा ।

अब देखना यह होगा की सरकार या फिर जिला प्रशासन ऐसे लापरवाह अधिकारियों के ऊपर क्या कार्यवाही करती है
खाद्य अधिकारी अमरीश बघेल
का कहना है कि फोरट्री फाइड चावल क उठाव कराना है किंतु मील में प्रायाप्त मात्रा में चावल नहीं मिल रहा है जिस वजह से देर हो रही है, जब गेहूं उठाव की बात की गई इतना विलम्ब क्यो हो रहा तो कोई जवाब नहीं मिला,

Share This Article
Leave a Comment