झाबुआ, कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा जिले की प्रत्येक उचित मुल्य की दुकान पर अन्न उत्सव कार्यक्रम प्रतिमाह की 7 तारीख को आयोजन किए जाने के संबंध में पात्र परिवारों को समारोह पूर्वक राशन का वितरण करने हेतु एवं कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु मानिटरिंग एवं हितग्राहियों से सम्पर्क कर योजनाओं का फिटबेक प्राप्त करने हेतु जिला अधिकारियों की ड्यूटी विकासखंडवार उचित मुल्य दुकानों के पर्येवेक्षण/निरीक्षण हेतु लगाई गई है। इस हेतु कलेक्टर महोदय के द्वारा दिनांक 27 जनवरी को आदेश जारी किए है। जिसमें कोविड प्रोटोकाल का पालन किए जाने के भी निर्देश है। यह कार्यक्रम 7 जनवरी को प्रातः 10 बजे से प्रारम्भ होगा। जिसकी सतत मानिटरिंग की जावेगी। अन्न उत्सव के प्रचार-प्रसार करने के लिए कार्यवाही भी सुनिश्चित की गई है।