कांग्रेस के प्रदेश महासचिव के साथ चर्चा -आँचलिक ख़बरें-कपिल धाकड़

News Desk
2 Min Read
sddefault

 

खबर मध्य प्रदेश जिला शिवपुरी रन्नौद तहसील से आ रही है यहां आज आंचलिक खबरें की टीम ने रन्नौद तहसील जाकर राज सभा सांसद ज्योति राजे सिंधिया एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के नजदीकी करीबी रहने वाले शुभचिंतक प्रदेश महासचिव कांग्रेस के जय किशन माझी जी से मेहंगाई को एवं पार्टी को लेकर चर्चा की गई एवं कोलारस विधानसभा मैं विधायक प्रत्याशी कौन बनेगा पूछा गया उन्होंने कहा मेरे जैसे चेहरे को आज 1000 है लेकिन पार्टी किस पर विश्वास करती है पार्टी का विश्वास किस पर रहेगा यह तो पार्टी ही देख कर सकती है जय किशन मांझी ने बताया जब से भाजपा की सरकार आई है महंगाई ने आम जनता की कमर तोड़ कर रख दी है जिसमें व्यापारी से लेकर गरीब जनता भी इस महंगाई से जूझ रही है उन्होंने बताया जब कांग्रेस की सरकार थी हर चीज कम थी महंगाई भी ना के बराबर थी पेट्रोल डीजल भी सस्ता था रसोई गैस भी सस्ती थी हर चीज सस्ती थी जब से भाजपा की सरकार आई है जब से महंगाई ने आम जनता की कमर तोड़ कर रख दिए अब हालात गरीबों के बदतर होते जा रहे हैं मजदूरी में भी गरीबों का गुजारा नहीं चल पा रहा इसलिए अब जनता को जागना होगा और बताना होगा के जनता से बड़ा कोई नहीं जनता ही सरकार बनाती है जनता ही सरकार गिराती है आ गए सुनिए क्या कहा कांग्रेश प्रदेश महासचिव जयकिशन मांझी ने.

Share This Article
Leave a Comment