बैगा, भारिया, सहरिया जाति के अलावा कोल वर्ग की महापंचायत होगी-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 01 03 at 7.14.07 AM

बैगा, भारिया, सहरिया जाति के अलावा कोल वर्ग की महापंचायत होगी। हर विभाग का रिपोर्ट कार्ड बनेगा। जो टारगेट तय किए थे, उसकी जानकारी ली जाएगी। पेसा अधिनियम को जमीन पर उतारने के लिए ठोस प्रयास हों। अच्छे कार्यों का प्रचार-प्रसार हो । तृतीय- चतुर्थ और संविदा श्रेणी के वेतन और मानदेय का भुगतान समय पर हो। आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश में कितना काम किया इसका रिपोर्ट कार्ड बनेगा। जनता को कोई भी असुविधा न हो। शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ निश्चित समय-सीमा में लोगों को मिले। भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति हो। राज्य सरकार और जिला प्रशासन के बीच समन्वय हो । सीएम हेल्पलाइन का दुरुपयोग रोकने की कार्यवाही हो ।WhatsApp Image 2023 01 03 at 7.14.07 AM 1
खाद-बीज की पर्याप्त उपलब्धता रहे। 15 अगस्त तक 1 लाख 14 हजार पदों पर भर्तियां पूरी हों । जनभागीदारी कार्यक्रम के अंतर्गत एडॉप्ट ए आंगनवाड़ी, अंकुर अभियान में बेहतर कार्य हों। सड़कों का संधारण समय पर हो और आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के रोडमैप अनुसार कार्य हों । प्रदेश की जनता का भाग्य व भविष्य बनाने के लिए डटकर कार्य करें। हम मिशन मोड में जनता के लिए कार्य कर रहे हैं। भोपाल के नीलबड़ में 40 एकड़ जमीन हमने माफिया से छुड़ाई है। भारत सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं का क्रियान्वयन ढंग से हो। इज ऑफ डूइंग बिजनेस का क्रियान्वय जिलेवार ढंग से होना चाहिए।

Share This Article
Leave a Comment