सुल्तानपुर:- अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष अविनाश पटेल व समस्त पदाधिकारियों की अगुवाई में मासिक बैठक बुलाई गई थीं। जिसमें समस्त पदाधिकारियों के सर्व सम्मति से लम्भुआ विधानसभा “अध्यक्ष” उमेश पटेल को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते पद से कार्यमुक्त किया गया और वही अपना दल (एस) के सक्रिय सदस्य के पद पर कार्य कर रहें, प्रवीन वर्मा को सर्व सम्मति से लम्भुआ विधानसभा “अध्यक्ष” घोषित किया गया है। इस दौरान अपना दल (एस) के समस्त पदाधिकारीयों ने आशा एवं विश्वास व्यक्त किया है की प्रवीन वर्मा पार्टी हित एवं संगठन को मजबूत करने में अपना पूरा योगदान देंगे।
अध्यक्ष उमेश पटेल को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते पद से किया गया कार्यमुक्त-आँचलिक ख़बरें-राज कुमार शर्मा
