लोक जैव विविधता पंजी का विमोचन भोपाल में झलौन हाई स्कूल शिक्षक को पुस्तक देकर किया सम्मानित-आंचलिक ख़बरें-मुकेश जैन

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 03 02 at 7.45.04 AM e1646195734852

मंगलवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के मौके पर मध्य प्रदेश राज्य जैव विविधता बोर्ड भोपाल में, बोर्ड के सचिवश्री धर्मेंद्र वर्मा (भा.व.से.)सर के कर कमलों से विकासखंड तेंदूखेड़ा में विगत 2 वर्षों से निर्माणरत लोक जैव विविधता पंजी( पीवीआर) का भोपाल में किसान भवन स्थित राज्य जैव विविधता बोर्ड कार्यालय में विमोचन कार्य संपन्न हुआ जिसमें बोर्ड के सचिव श्री धर्मेंद्र वर्मा सर, सहायक सचिव श्री बकुल लॉड सर ,बोर्ड के तकनीकी पर्सन श्री बिजेश हरियाले एवं लोक जैव विविधता पंजी को तराशने एवं सजोने का कार्य कर रहे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झलौन के शिक्षक श्री अशोक साहू उ.मा.शि. पी आई की उपस्थिति में किया गया साथ में एक भावुक कर देने वाला क्षण आज रहा जिसमें मध्यप्रदेश राज्य जैव विविधता बोर्ड के सचिव सर श्री धर्मेंद्र वर्मा जी का आज सेवानिवृत्ति दिवस भी था।
लोक जैवविविधता पंजी में विकासखंड तेंदूखेड़ा में व्याप्त जैव विविधता के डाटा का संग्रह किया गया। साथ ही भविष्य में इस जैव विविधता को संरक्षित करने हेतु सभी से आग्रह किया गया।

Share This Article
Leave a Comment