अक्सर ही मीडिया की सुर्खियों में रहने वाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के हालात सुधरने की जगह दिन प्रतिदिन और बिगड़ते जा रहे हैं और इस ओर वरिष्ठ अधिकारियों का ध्यान बिल्कुल नहीं हैं ताजा मामला आज सुबह का है भितरवार अस्पताल की ओपीडी का समय सुबह 9 बजे का है जहां ओपीडी 9 बजे से शुरू होकर दोपहर डेढ़ बजे और दोपहर 2.15 मिनट से बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक चलती है लेकिन भितरवार अस्पताल में ओपीडी समय पर डॉक्टर बैठते ही नहीं है आज सुबह साढ़े 10 बजे तक 50 से अधिक मरीज डॉक्टर का इंतजार करते दिखे जहां अस्पताल में न तो कोई पर्चा बनाया जा रहा था और न ही कोई मरीजों को यह बता रहा था कि डॉक्टर सहाब कब तक आएंगे , भितरवार अंचल में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए बना यह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अव्यवस्थाओ का केंद्र बन गया है ऐसे में शासन द्वारा दी जा रही स्वास्थ योजनाओं का लाभ गरीब, मजदूर परिवारों और मरीजों को कैसे मिलेगा , अस्पताल में फैला रामराज्य और डॉक्टर की मनमानी के चलते मरीज रोज परेशान हो रहे हैं जिनकी सुनने वाला कोई नहीं है ।