पुलिस ने चलाया Vehicle Checking अभियान

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
4 Min Read
पुलिस ने चलाया Vehicle Checking अभियान
पुलिस ने चलाया Vehicle Checking अभियान

Vehicle Checking अभियान पुलिस बल द्वारा पुलिस थाने के सामने चेकिंग पॉइंट लगाकर चलाया

भितरवार। नया साल 2024 लगने से पहले, नए साल की सेलिब्रेशन को करने को लेकर कई नौजवान युवा शराब सहित कई प्रकार के मादक पदार्थों का उपयोग करके लापरवाह पूर्वक दो पहिया और चार पहिया वाहन चलते हैं जिनसे अक्सर सड़क दुर्घटना होने का अंदेशा रहता है

इसी को देखते हुए ग्वालियर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल एवं ग्वालियर ग्रामीण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा से मिले निर्देशों के आधार पर रविवार की सुबह 10:30 भितरवार एसडीओपी जितेंद्र नगाइच के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी धवल सिंह चौहान के नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा पुलिस थाने के सामने चेकिंग पॉइंट लगाकर Vehicle Checking अभियान चलाया और नशा पत्ता करके निकलने वाले वाहन चालकों को रोककर उन पर चालानी कार्रवाई की गई ।

aanchalikkhabre.com Vehicle Checking अभियान

जहां एक और पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देश पर पूरे जिले भर के थाना क्षेत्र में 52 दिन का Vehicle Checking अभियान सड़क सुरक्षा को लेकर चलाया जा रहा है तो वहीं नया साल लगने से एक दिन पहले लोगों में तमाम तरह की पार्टी करने का जुनून खासकर युवाओं में दिखाई देता है, इस दौरान युवा शराब से लेकर कई प्रकार के नशा करके सड़कों पर वाहनों को वेतर्तिव तरीके से संचालित करते हैं।

जिससे अन्य लोगों के साथ घटना दुर्घटना हो जाती है या तो स्वम दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं ऐसे में होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस थाने के सामने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया तो साथ ही लोगों को वाहन चलाते समय सावधानी बरतने और आवश्यक दस्तावेजों के साथ ही वाहन को संचालित करने के निर्देश चेकिंग अभियान में जुटे पुलिस अधिकारियों के द्वारा दिए गए।

इस दौरान Vehicle Checking में जुटे पुलिस अधिकारियों के द्वारा दो पहिया वाहन चालकों को दो से अधिक लोगों को बिठाकर वाहन न चलाने के साथ ही बगैर हेलमेट के वाहन न चलाने के सख्त निर्देश दिए गए तो कुछ लोगों ने आनाकानी की और संबंधित वाहन का रजिस्ट्रेशन सहित अन्य दस्तावेज नहीं दिखाया तो उन्हें पुलिस द्वारा किए गए चालान का सामना करना पड़ा।

इसी प्रकार चार पहिया वाहन चालकों को बगैर सीट बेल्ट के बाहन न चलने की हिदायत दी गई। पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही से बचने के चलते जो नौजवान युवा दिनभर सड़क पर मुफलिसबाजी करते हुए वाहनों को सड़कों पर दौड़ते थे वह गायब दिखे तो नशेबाज भी पुलिस की चल रही Vehicle Checking से अपने वाहनों को गली कूचरों के रास्तों से निकालने में जुटे रहे। Vehicle Checking के दौरान पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक लोगों पर दस्तावेज और अन्य वाहन संबंधी खामियां पाए जाने पर चलानी कार्रवाई की।

भितरवार

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – Cricket Competition अधिकारी कर्मचारी की आज हुई संपन्न

Share This Article
Leave a Comment