झाबुआ मध्य प्रदेश में वाहन चेकिंग अभियान चला दी गई समझाइस

News Desk
2 Min Read
logo

राजेंद्र राठौर

पुलिस अधीक्षक झाबुआ अगम जैन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे द्वारा जिले के सभी थाना क्षेत्र मे तथा बड़े ,बड़े कस्बों में यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने हेतु निर्देशित किया गया था ,
जो अनुविभागीय अधिकारी( पुलिस) पेटलावद सोनू डावर के मार्गदर्शन में थाना कल्याणपुरा के कस्बा कल्याणपुरा में यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए एवं आम रास्ते पर जनता को किसी प्रकार की यातायात से संबंधित परेशानियों का सामना ना करना पड़े ,इस हेतु थाना प्रभारी कल्याणपुरा अनिल कुमार बामणिया के नेतृत्व मे टीम में शामिल सऊनि ज्ञान बहादुर, हीरालाल गिरवाल, राजेंद्र सिंह राजपूत, चालक सुरेंद्र ,प्रधान आरक्षक सेवर सिंह के द्वारा थाने की शासकीय वाहन में लगे माइक सिस्टम से कस्बा कल्याणपुरा की जागरूक नागरिकों को समझाइश दी गई है ,
और यह समझाइश लगातार तीन दिन तक दी जावेगी ।
इसके बाद भी जो वाहन चालक नहीं मानता है और अपने-अपने दो पहिया तथा चार पहिया वाहन को आम रास्ते पर अव्यवस्थित खड़ा करेगा, जिसके कारण यातायात बाधित होगा तो उस वाहन चालक के खिलाफ सख्त चालानी कार्रवाई करते हुए भारी राशि का शमन शुल्क किया जावेगा ,करस्बा कल्याणपुरा की यातायात व्यवस्था में सुधार लाने हेतु यह कदम उठाना अति आवश्यक है,
तथा कस्बा कल्याणपुरा की जनता की भी लगातार यही मांग रही हैं।

Share This Article
Leave a Comment