धर्म, जीवन, समाज का मर्म समझकर मनाएं संत रविदास जी की जयंती : पाराशर
अजा मोर्चा की बैठक में शामिल हुए
ग्वालियर। संत रविदास जी लोक कल्याणकारी संत थे। संत रविदास जी ने समानता, सद्भावना और करुणा पर जो संदेश दिए हैं वे देशवासियों को युगों-युगों तक प्रेरित करने वाले हैं। इसलिए हम धर्म, जीवन, समाज का मर्म समझकर संत रविदास जी की जयंती मनाएं। यह बात भारतीय जनता पार्टी अजा मोर्चा की मुखर्जी भवन में संत रविदास जयंती की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री लोकेन्द्र पाराशर ने कही।
मंच पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेश सौलंकी, पूर्व जिला अध्यक्ष देवेश शर्मा, जिला महामंत्री महेश उमरैया, पूर्व सभापति राकेश माहोर , वरिष्ठ नेता पप्पू बड़ोरी,अजा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री मनीष राजोरिया, अजा मोर्चा जिलाध्यक्ष संतोष गोडयाले, मोर्चा के जिला प्रभारी राकेश खटीक,भाजपा वरिष्ठ नेता केशव मंसूरिया, श्री अर्जुन जाटव, पुरुषोत्तम बरोनिया उपस्थित थे।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री लोकेन्द्र पाराशर ने कहा कि आज देश में दो तरह की विचारधारा काम कर रही हैं। एक विचारधारा देश को तोड़ने वाली है जो देश के टुकड़े-टुकड़े करने की बात करती है, वहीं दूसरी विचारधारा देश को जोड़ने वाली है, जो सबका साथ और सबका विकास की बात करती है।
उन्होंने कहा कि आज युवाओं को इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि कांग्रेस पार्टी ने डॉ. भीमराव अंबेडकर जी को वह सम्मान कभी नहीं दिया जो उन्हें बहुत पहले मिल जाना चाहिए था।
उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी ने जो अंत्योदय का विचार बहुत पहले दिया था उसके लिए संघर्ष डॉ. भीमराव अंबेडकर जी ने किया और आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी उनके सपनों को पूरा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री जी ने स्वच्छता के माध्यम से समरसता का जो संदेश दिया उसे सभी को समझने की आवश्यकता है।
बैठक को पूर्व जिलाध्यक्ष श्री देवेश शर्मा ने भी संबोधित किया। बैठक में मोर्चे के अध्यक्ष संतोष गोड़याले ने बताया की संत रविदास जयंती के अवशर पर प्रदेश नेतृत्व की मंशा के अनुरूप संत रविदास पखवाड़ा 13 फरवरी से 19 फरवरी तक मनाया जाएगा,13 फरवरी को संत रविदास मंदिर की सफाई एवम माल्यार्पण,14 फरवरी को संतो का सम्मान,15 फरबरी को महाआरती एवम दीपोत्सव,16 फरबरी को शोभायात्रा,17 फरबरी को केंद्र सरकार एवम राज्य सरकार की योजनाओं का वाचन,18 फरबरी को गुरवाणी,19 फरबरी को संगोष्टी के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।।
बैठक में पोहप सिंह जाटव, संतोष भारती, सरोज पवैया, सुनील नगेले, रवि रागोड़ी, शैलेन्द्र बडोरी, शिवा टांक, केशकली जाटव सहित बड़ी संख्या में युवा उपस्थित थे l
धर्म, जीवन, समाज का मर्म समझकर मनाएं संत रविदास जी की जयंती-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

Leave a Comment
Leave a Comment