मत्स्य विभाग का टेंडर करा कर वापस लौट रहे कर्मचारी को अज्ञात बदमाशों ने जमकर पीट दिया-आँचलिक ख़बरें-राजकुमार शर्मा

News Desk
By News Desk
2 Min Read
sddefault 32

 

सुल्तानपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। हाल ये है कि गोमती नदी में मत्स्य विभाग का टेंडर करा कर वापस लौट रहे कर्मचारी को अज्ञात बदमाशों ने जमकर पीट दिया। घायल कर्मचारी को इलाज के लिये ज़िला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उसका इलाज किया जा रहा है। फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है।

दरअसल ये मामला है गोसाईंगंज थानाक्षेत्र का, जहां खादा बसन्तपुर गांव से सिरवारा गांव तक गोमती नदी में मछलियों को पकड़ने का टेंडर होना था। जिसके लिए आज मत्स्य विभाग के इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार अंचल, एसडीएम सदर के साथ साथ स्थानीय पुलिस भी मौजूद थी। टेंडर होने के बाद कर्मचारी प्रवीण एसडीएम सदर से मिलने के बाद वापस लौट रहा था। जहां सैदपुर गांव के पास बाइक सवार बदमाशों ने प्रवीण को रोक लिया। जब तक प्रवीण कुछ समझ पाता तब तक बदमाशों ने उसपर हमला कर दिया और उसे लहूलुहान कर दिया। चीखपुकार सुनकर ग्रामीण उसकी तरफ भागे तो बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए। आनन फानन ग्रामीणों की मदद से प्रवीण को ज़िला अस्पताल भिजवाया गया जहां उसका इलाज किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है और जल्द ही खुलासे की बात कह रही है।

Share This Article
Leave a Comment