पताही। थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बाजार स्थित नवदुर्गा फिलिंग सेंटर से बुधवार संध्या टीवीएस अपाची गाड़ी पर सवार तीन नकाबपोश अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर फिलिंग सेंटर के नोजल मैन से 70 हजार 5 सौ 2 रुपया लूटकर फरार हो गए। घटना के संबंध में फिलिंग सेंटर के संचालक कमलेंद्र कुमार कौशल ने थाने में आवेदन दिया है।
थाने में दी गई आवेदन में लिखा है कि बुधवार संध्या पताही की तरफ से टीवीएस अपाची पर सवार तीन नकाबपोश अपराधी पेट्रोल लेने के लिए पेट्रोल पंप पर रुका और नोजल मैन से अपने गाड़ी में पेट्रोल रखवा ने के बाद नोजल मैन द्वारा रुपया मांगे जाने पर तीनो अपराधियों द्वारा हथियार का भय दिखाकर नोजल मैन के पास से 70 हजार 5 सौ 2 रुपया लेकर पूरब दिशा की तरफ फरार हो गए।
घटना की पुष्टि करते हुए प्रभारी थाना अध्यक्ष गंगादयाल ओझा ने बताया कि लुटेरों की धरपकड़ के लिए अभियान तेज कर दिया गया है। जल्द ही रुपया के साथ लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पताही-पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने के बाद 70 हजार रुपए लुटे-आंचलिक ख़बरें-संतोष राउत

Leave a Comment
Leave a Comment