खबर जिला बरेली के तहसील फरीदपुर से है जहां आज गुरुबार प्रातः से ही अँधेरा छाने के बाद जगह-जगह गड़ गड़ाहट के साथ रिमझिम बारिश हुई जहाँ बारिश के बीच जमकर ओलावृष्टि से गलन युक्त सर्दी बढ़ गई मार्केट व सड़कों पर सन्नाटा पसर गया लोगों ने दौड़कर ओलावृष्टि,बारिश से खुद को बचाया देखते ही देखते दुकानदार भी दुकाने बन्द कर घरों को रबाना होते दिखे।बेमौसम हुई इस बारिश एवँ ओलावृष्टि से किसानों की प्रमुख फसलों को भी भारी नुक्शान हुआ है वहीं आज गुरुबार को तेज सर्द हवाओं के साथ रिमझिम बारिश व ओलावृष्टि के चलते दिनभर अँधेरा पसरा रहा।
रिमझिम बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि से बढ़ी कड़ाके की सर्दी-आंचलिक ख़बरें-रियाज अली

