झारखंड के चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन सपरिवार बाबा बैधनाथ धाम मंदिर देवघर पहुँचे-आँचलिक ख़बरें-बैद्यनाथ प्रसाद यादव

By
0 Min Read
sddefault 35

झारखंड के चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन सपरिवार पूजा अर्चना करने बाबा बैधनाथ धाम मंदिर देवघर पहुँचे।सर्वप्रथम मंदिर पुरोहितों ने उन्हें मंत्रो -उच्चारण के साथ विधिवत जल संकल्प करवाया। फिर चीफ जस्टिस रवि रंजन ने सपरिवार बैधनाथ शिवलिंग को स्पर्श कर विधिवत दर्शन व पूजा अर्चना की।झारखंड की खुशियाली व शांति की कामना की ।इस दौरान देवघर उपायुक्त मँजूनाथ भजंत्री सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

 

Share This Article
Leave a Comment