झुंझुनू। यूपी के बरेली बिथरी चैनपुर सीट विधायक की बेटी साक्षी द्वारा पहले शादी करने और फिर अपनी शादी करने का वीडियो वायरल करने की खबर अभी चल ही रही थी कि कुछ ऐसा ही मामला राजस्थान के झुंझुनू में भी देखने को आया है। जहां पर एक युवती ने अपने प्रेमी के साथ घर से भागकर पहले तो शादी की। फिर कागजातों को दिखाते हुए अपनी बात कहने के लिए वीडियो वायरल किया। झुंझुनू के पचेरी कलां गांव की रहने वाली उमंग के पिता ने तीन अगस्त को पचेरी थाने में मामला दर्ज करवाया था कि दो अगस्त को उसकी बेटी को उसके ही मोहल्ले के सतीश उर्फ कालिया बहला फुसलाकर भगा ले गया है। इसके बाद पुलिस दोनों की तलाश कर ही रही थी कि अचानक एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें उमंग सिर पर मांग और गले में मंगलसूत्र पहने हुए है और एक शादीशुदा के परिधान में वह अपने कथित पति सतीश के साथ अपने द्वारा शादी किए जाने की बात कह रही है। साथ ही वह इस वीडियो में यह भी दिखा रही है कि उसने किन कागजातों को तैयार कर कोर्ट में शादी की है। इस वीडियो के सामने आने के बाद पचेरी पुलिस भी हरकत में आई और दोनों को गुरूग्राम के पास मानेसर से दस्तियाब किया है। पचेरी लाने के बाद उमंग ने अपने कथित पति सतीश के साथ जाने की इच्छा जाहिर की। बालिग होने के चलते उमंग को सतीश के साथ भेज दिया गया। वहीं पुलिस इस मामले में आगामी कानूनी कार्रवाई कर रही है।
हालांकि उमंग बालिग है तो वह अपना निर्णय खुद ले सकती है। लेकिन फिर भी सूत्रों की मानें तो पचेरी पुलिस को शादी के कागजातों पर संदेह है। क्योंकि शंका है कि संभवतया शादी के आवश्यक कार्रवाई किए बिना यह कागज तैयार किए गए है। हालांकि यह अभी जांच का विषय है।
बरेली की साक्षी की तरह पचेरी की उमंग ने भी किया वीडियो वायरल-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

Leave a Comment Leave a Comment