विधानसभा के प्रत्याशी रमेश गंगवार के यहाँ लगता है जनता दरबार-आँचलिक ख़बरें-अख़लाक़ अंसारी

News Desk
By News Desk
2 Min Read
maxresdefault 16

रमेश गंगवार जनता की समस्या सुनते हैं और उनका काम करते हैं. उन्होंने अबतक 125 गरीब लड़कियों का विवाह करवाया है. विवाह के अलावा अन्य सामाजिक कार्यक्रमों में भी वो सहयता करते हैं. उन्होंने हिंदू व मुस्लिमो दोनों धर्म कि गरीब लड़कियों के विवाह में पूर्ण सहयोग देते है. उनकी समाजसेवा देखकर लोग उनको 121 विधानसभा का विधायक बनाना चाहते हैं.

लोगो का कहना है कि रमेश कुमार ही प्रबल दावेदार हैं. जो भी फरियादी रमेश कुमार के यहां जाते है वह खाली नहीं लौटते. चाहे लड़कियों की शादी की बात हो या किसी अन्य काम की बात हो या थाना तहसील का काम हो वह किसी को निराशा नहीं करते . उन्होंने जनता दरबार के बाद नवाबगंज रामलीला मैदान में क्रिकेट टीम का उद्घाटन किया और ११००० रुपये क्रिकेट टीम को दिए और कहा अगर मैं विधायक बना तो नवाबगंज में क्रिकेट स्टेडियम बनवाऊंगा साथ ही एडवोकेट सारिक खान ने कहा रमेश गंगवार जैसा विधायक हम लोगों को नहीं मिलेगा और जनता उनको ही विधायक बनाएगी.

रमेश कुमार का कहना है कि मैं ऐसे ही जनता की समाजसेवा करता रहूंगा और मुझे विधायक बना दिया तो मैं 121 नवाबगंज विधानसभा को चमका दूंगा जो कई सालों से नवाबगंज एक खंडहर बन चुका है उसको एक सुनहरा नवाबगंज बना दूंगा

 

Share This Article
Leave a Comment