विदिशा जिले में अवैध मदिरा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 8 स्थानों पर एक साथ दबिश

Anchal Sharma
3 Min Read
abkari karyawahi

30 बल्क लीटर हाथ भट्टी मदिरा, विदेशी शराब और 750 किलो लाहन जब्त, आरोपी न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया

डिजिटल डेस्क | आंचलिक ख़बरें |

विदिशा जिले में अवैध मदिरा के धारण, परिवहन, निर्माण एवं विक्रय पर रोक लगाने के उद्देश्य से कलेक्टर अंशुल गुप्ता के निर्देशानुसार और जिला आबकारी अधिकारी शरद पाठक के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग द्वारा लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को वृत्त सिरोंज क्षेत्र में व्यापक अभियान चलाया गया।

मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई

सहायक जिला आबकारी अधिकारी राजीव थापक एवं श्रीमती साधना पटेल के नेतृत्व में मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम पैराखेड़ी, मेहलुआ चौराहा, बजीरपुर, बजीरपुर टपरा, पहाड़ी, हाजीपुर एवं कस्टम क्षेत्र सहित कुल 8 स्थानों पर एक साथ दबिश एवं तलाशी की कार्रवाई की गई।

भारी मात्रा में मदिरा और लाहन जब्त

कार्रवाई के दौरान आबकारी विभाग ने 30 बल्क लीटर हाथ भट्टी मदिरा, 13.05 बल्क लीटर विदेशी मदिरा (3 बोतल और 60 पाव) तथा लगभग 750 किलोग्राम लाहन बरामद की। जब्त सामग्री के आधार पर आबकारी अधिनियम के तहत वैधानिक कार्रवाई की गई है। जब्तशुदा मदिरा का अनुमानित बाजार मूल्य करीब 92 हजार 300 रुपये बताया गया है।

आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया

कस्टम क्षेत्र से आरोपी सुमित करोसिया पुत्र राधेश्याम, उम्र 23 वर्ष के कब्जे से मदिरा बरामद होने पर उसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क) एवं 49(क) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में उपजेल लटेरी भेज दिया गया।

टीम व पुलिस बल का रहा सहयोग

यह कार्रवाई आबकारी उपनिरीक्षक महेश विश्वकर्मा के नेतृत्व में संपन्न हुई। अभियान में आबकारी उपनिरीक्षक संजय इवने (विदिशा), पुष्पेंद्र ठाकुर (कुरवाई) सहित आबकारी आरक्षक मनोज नामदेव, पवन गौर, राहुल राठौर, शिवलाल चिडार, प्रमोद धुर्वे, आशीष कौरव, प्रदीप मालवीय, दीपक गोयल एवं नीरज रघुवंशी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

आगे भी जारी रहेगा अभियान

साथ ही सिरोंज थाना पुलिस बल से वीरेंद्र लोधी, शैलेंद्र राजपूत, हरनाम कुशवाहा एवं होमगार्ड बल का भी सराहनीय सहयोग प्राप्त हुआ। आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया है कि अवैध मदिरा के खिलाफ इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी।

Share This Article
Leave a Comment