समाजसेवा की भावना को आगे बढ़ाते हुए श्री हरि वृद्ध आश्रम, विदिशा में लायन्स क्लब आनंदपुर सद्गुरु द्वारा एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले के स्वास्थ्य विभाग और लायन्स क्लब के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने की सेवा प्रणाली की सराहना
शिविर का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामहित कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि “जिला स्वास्थ्य विभाग हमेशा बुजुर्गों की सेवा और स्वास्थ्य के लिए तत्पर रहता है।”
साथ ही उन्होंने आश्रम की सेवा प्रणाली की सराहना करते हुए कहा कि यह पूरे समाज के लिए प्रेरणादायी उदाहरण है।
लायन्स क्लब की सेवा भावना
लायन्स क्लब आनंदपुर सद्गुरु के अध्यक्ष डॉ. डी.के. शर्मा ने बताया कि क्लब की सेवा गतिविधियों से समाज में पीड़ित मानवता की सेवा के प्रति चेतना जागृत हुई है। उन्होंने कहा कि क्लब निरंतर ऐसे सामाजिक और स्वास्थ्य संबंधी कार्यों के लिए संकल्पित है।
प्रमुख अतिथि और सदस्य
इस अवसर पर कई गणमान्य लोग मौजूद रहे, जिनमें शामिल थे –
-
लायन अतुल रतनशी शाह
-
लायन के.एन. शर्मा (एमजेएफ)
-
लायन सी.एल. गोयल
-
लायन हिमांगी कोठारी
-
लायन अशोक कोठारी
-
लायन श्याम बिहारी भार्गव
-
लायन रामबाबू गर्ग
-
लायन प्रकाश गोयल
-
लायन रामस्वरूप शर्मा
-
लायन रामकृष्ण रघुवंशी
चिकित्सा सहयोग में बलराम दुबे और बहादुर सिंह ने भी सक्रिय भूमिका निभाई।
हंगर एक्टिविटी और पौधारोपण
लायन्स क्लब द्वारा हंगर एक्टिविटी के तहत वृद्धजनों को भोजन सेवा प्रदान की गई।
इसके साथ ही आश्रम परिसर में मीठी नीम के दो पौधे रोपे गए। यह कदम पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने की दिशा में सराहनीय पहल है।
आश्रम प्रबंधन ने जताया आभार
कार्यक्रम के अंत में वृद्ध आश्रम की अध्यक्ष श्रीमती इंदिरा शर्मा और संचालक वेद प्रकाश शर्मा ने लायन्स क्लब की सेवा गतिविधियों की प्रशंसा की और सभी का आभार व्यक्त किया।
Also Read This – पंजाब, हिमाचल और राजस्थान में बाढ़ 2025