राजेंद्र राठौर
- ग्राम जुलवनिया बड़ा में बड़ी संख्या में शिलान्यास एवं भुूमि पुजन किया गया
- आयोजन स्थल पर 14.53 लाख खोखर खादन तालाब का भूमि पुजन किया गया।
- ग्राम पंचायत खोखर खादन में श्रीमती सन्नु पति कालु, श्रीमती अलका पति प्रदीप, श्रीमती मल्ली पति बाहदुर, नानुराम खड़ीया को सम्बल योजना के तहत अनुग्रह राशि रू 2-2 लाख प्रदान किये गये
झाबुआ , विकास यात्रा 08 फरवरी को ग्राम पंचायत जुलवानीया बड़ा एवं ग्राम पंचायत खोखर खादन जनपद पंचायत थांदला में विकास यात्रा का आगमन हुआ।
जुलवानीया बड़ा में कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अजजा मोर्चा कलसिंह भाभर, सरपंच जामसिंह खराड़ी, ग्राम पंचायत जुलवानीया बड़ा सासंद प्रतिनिधि दिलीप कटारा, नगर पालिका अध्यक्ष बन्टी डामोर, एसडीएम तरूण जैन, नमामी नर्मदे विभाग के जिला संयोजक श्यामा ताहेड़, बीईओ एसएन श्रीवास्तव, जनपद सदस्य सुरेश बिलवाल, जनपद सदस्य जसवंत सिंह बामनिया, सीईओ जनपद पंचायत थांदला सुश्री राधा डावर, बीआरसी संजय सिकरवार आदि अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि विकास यात्रा में अधिक से अधिक शासकिय योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहीयों को आज दिया जायेगा एवं गाॅव में विभिन्न प्रकार के निर्माण कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास होगा। विभिन्न योजनाओं का लाभ अन्तिम छोर के व्यक्ति तक पहुचना इस यात्रा का उद्देश्य है। सरकार द्वारा किये गये विकास कार्यो को जनता के समक्ष मध्यप्रदेश सरकार द्वारा शुरू कि गई विकास यात्रा के माध्यम से अवगत कराया जायेगा। जन कल्याण की योजनाओं का लाभ हर वर्ग के लोगो तक पहुचाना विकास यात्रा में किया जायेगा। आयोजन स्थल पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अजजा मोर्चा कलसिंह भाभर ने विकास योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने के लिये ग्रामीणों से आव्हान किया एवं शत- प्रतिशत योजनाओं के लाभ हेतु आगे आने के लिये कहा। भाभर ने कहा कि पुरा जिला प्रशासन आपके द्वार आया है। आपकी सभी समस्याओं का निराकरण करना सुनिश्चित किया गया है।
अतिथियों का स्वागत किया गया एवं अतिथियों के द्वारा (आयुष विभाग द्वारा प्रदत्त) बच्चों को औषधी विटामिन ए की दो बुन्द पिलाकर उसकी उपयोगिता के बारे में भी बताया। विकास यात्रा के दौरान अतिथियों के द्वारा कई सौगात इस गांव के लिये दी गई।
मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित विकास यात्रा दिनाकं 8 फरवरी को तीसरे दिन गौरव यात्रा थांदला विकासखंड के विभिन्न गाँव में पहुंची जहाँ ग्रामवासियों ने ढ़ोल बाजे से यात्रा का स्वागत किया। जिसमें ग्राम जुलवनिया बड़ा में 23 लाख की लागत से 11 निर्माण कार्य, जुलवनिया छोटा में 60.47 लाख की लागत से 21 विकास निर्माण कार्य, ग्राम खजूरी में 57 लाख की लागत से 11 विकास निर्माण कार्य, ग्राम खोखर खान्दन में 231.50 लाख की लागत से 20 विकास निर्माण कार्य, ग्राम मियाटी में 54.54 की लागत से 33 विकास निर्माण कार्य पाड़ा धामंजर में 107.69 लाख की लागत से 68 निर्माण कार्य, ग्राम कलदेला में 72.33 लाख की लागत से 9 निर्माण कार्य,ग्राम बेडावा में 44.42 लाख की लागत से 13 निर्माण कार्य का शिलान्यास एवं भूमिपूजन किया।साथ ग्रामीण जनों को समस्या जैसे वृद्धा पेंशन योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, अनाज वितरण योजना, सम्बल योजना, आयुष्मान योजना एवं अन्य योजनाओं में आ रही समस्याओं का प्रशासनिक कर्मचारी के साथ मिकलर तुरंत समाधान किया।
आयोजन स्थल ग्राम पंचायत खोखर खादन में श्रीमती सन्नु पति कालु, श्रीमती अलका पति प्रदीप, श्रीमती मल्ली पति बाहदुर, नानुराम खड़ीया को सम्बल योजना के तहत अनुग्रह राशि रू 2-2 लाख प्रदान की गई एवं श्रीमती सुकली बाई पति फातिया कल्याणी पेंशन योजना का स्वीकृती आदेश प्रदान किया गया। अतिथियों के द्वारा आयोजन स्थल पर 14.53 लाख खोखर खादन तालाब का भूमि पुजन किया गया।