रीठी जनपद क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों मे पहुंची विकास यात्रा

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 02 19 at 12.25.33 PM

रमेश कुमार पाण्डे

रीठी जनपद क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों मे पहुंची विकास यात्रा
मोहास ने 151 कन्याओं का हुआ कन्या भोज

जिला कटनी – बहोरीबन्द विधानसभा मे प्रारंभ विकास यात्रा आज रीठी जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत कैना से प्रारंभ होकर ग्राम पंचायत उमरिया, मोहस, भरतपुर रुड़मड़, तिघरा कला, धाम को 6 बजे विकास यात्रा बड़गांव ग्राम पंचायत में पहुची।

प्रयेक ग्राम पंचायतों में विधायक प्रणय पांडे ने विकास यात्रा का स्वागत कलश यात्रा के माध्यम से किया गया। ग्राम पंचायत मोहास में 151 कन्याओं के भोज का आयोजन हुआ। विधायक श्री पांडे ने कन्या पूजन कर कन्या भोज कराया। आज महाशिवरात्रि पर्व की बधाई विधायक ने सभी ग्राम वासियों को दी एवं विधायक निधि के साथ-साथ शासन द्वारा कराए गए गए विकाश कार्यो का योजना बार जानकारी दी गयी ।WhatsApp Image 2023 02 19 at 12.25.32 PM

इस दौरान विधायक प्रणय प्रभात पांडे क्षेत्रीय जनपद सदस्य,सरपंच,उपसरपंच स्थानीय नागरिक एवं समस्त प्रशासनिक अमला, तहसीलदार,सीईओ,थाना प्रभारी एवं सभी विभागों से प्रशासनिक अधिकारी,कर्मचारी उपस्थित रहे। विकास यात्रा में विधायक श्री पांडे द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को प्रदाय कर ग्राम पंचायत अमगवां ,गुरजी कला,लालपुरा,बरजी एवं नैगवां में विधायक श्री पांडे द्वारा विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण,स्वीकृत कार्यो का शिलान्यास किया एवं विकास कार्यो एवं विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियो को हितलाभ वितरण किया गया। स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों द्वारा विधायक श्री पांडे से स्थानीय समस्याओं से अवगत कराते हुये विकास कार्यो की मांग की।

Share This Article
Leave a Comment