भैयालाल धाकड़
विदिशा विधानसभा क्षेत्र के गांव-गांव पहुंच रही विकास यात्रा
मुख्यमंत्री की योजनाओं के लाभ से कोई भी वंचित नहीं रहेगा, मुकेश टंडन
विदिशा // प्रदेशव्यापी विकास यात्रा कार्यक्रम अंतर्गत आज विदिशा विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों में विकास यात्रा पहुंची है। विदिशा विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कांकरखेड़ी, अहमदपुर, करारिया, घाटखेड़ी और सौंथर में विकास यात्रा पहुंची उपरोक्त विकास यात्रा ग्राम डंगरवाडा में संपन्न हुई। इन ग्राम पंचायतों में विकास यात्रा कार्यक्रम का शुभारंभ जनप्रतिनिधियों के द्वारा मां सरस्वती जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन व कन्या पूजन कर किया गया है साथ ही विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी जनप्रतिनिधियों के द्वारा किया गया है।
विकास यात्रा कार्यक्रम के दौरान कलश यात्रा निकाली गई साथ ही ग्राम पंचायत घाटखेड़ी में महिलाओं के द्वारा पोषण मटका कार्यक्रम का आयोजन कर प्रदर्शनी भी लगाई गई थी। कार्यक्रम में शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभांवित हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण भी जनप्रतिनिधियों के द्वारा किया गया है।
विदिशा विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत घाटखेड़ी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मुकेश टंडन ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा विकास यात्रा इस उद्देश्य से निकाली जा रही है ताकि आमजनों को शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलने के साथ साथ हर प्रकार की सुविधाएं मुहैया हो सकें। मुख्यमंत्री की मंशा है कि विदिशा जिले का कोई भी नागरिक, मजदूर, गरीब हो वह उनके परिवार के सदस्य हैं उन्हें शासन की योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा।
टंडन ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने किसानों को सम्मान दिलाया किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत उनके खातों में राशि पहुंचाई, साथ ही गांव-गांव सड़कें बनवाई, बिजली पहुंचाई, शिवराज की सरकार ने मुख्यमंत्री भू अधिकार योजना तहत हितग्राहियों को पट्टे दिलाए। उन्होंने कहा कि देश की बेटियों के लिए लाडली लक्ष्मी योजना शुरू की और अब उन्हें कॉलेज में प्रवेश लेने पर 25 हजार रुपये की राशि प्रदाय की जाएगी साथ ही अब एक नवीन योजना लाडली बहना योजना प्रारंभ की है जिसके तहत पात्र महिलाओं को प्रतिमाह एक-एक हजार रुपए की राशि भी प्राप्त हो सकेगी।
मुकेश टंडन ने घाटखेड़ी ग्राम पंचायत के ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि इस ग्राम पंचायत में 97 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना तहत आवास बनाने हेतु हितलाभ मिला है और उनके पक्के आवास बनकर तैयार भी हो गए हैं। वहीं 81 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत स्वीकृति मिली है शीघ्र ही उन्हें भी राशि मिलेगी और उनके भी पक्के मकान बन सकेंगे।
सांसद प्रतिनिधि कैलाश रघुवंशी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश में बहुत सारे विकास कार्य किए हैं और प्रधानमंत्री ने भी अभूतपूर्व कार्य किए हैं प्रधानमंत्री ने गरीबों के हित में सबसे बड़ा काम प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत पक्के मकान बनाने का किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने देश की बेटियों की चिंता की लाडली लक्ष्मी योजना बनाई उनकी पढ़ाई से लेकर विवाह के लिए खर्च होने वाली राशि देने का कार्य किया। वहीं प्रदेश के किसानों के हित में भी कई योजनाएं शुरू की जिसका लाभ लेकर कृषक बंधु कृषि कार्य में अग्रसर हो रहे हैं।
घाटखेड़ी ग्राम पंचायत में आयोजित विकास यात्रा कार्यक्रम को विदिशा जनपद पंचायत अध्यक्ष वीरसिंह रघुवंशी, जिला पंचायत सदस्य धनराज सिंह दांगी, अरविंद श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया इस अवसर पर दिनेश कुशवाहा, पंकज पांडे समेत अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।