विधायक संदीप जायसवाल की अगुवाई में शुक्रवार को मदन मोहन चौबे वार्ड से प्रारंभ हुई विकास यात्रा

Aanchalik Khabre
3 Min Read
WhatsApp Image 2023 02 25 at 7.45.14 AM 1

रमेश कुमार पाण्डे

 

विकास यात्रा के दौरान किया गया शसकीय योजनाओं के हितलाभ पत्रों का वितरण

जिला कटनी – कटनी नगरीय सीमा अंतर्गत शुक्रवार को शासन की जन कल्याणकारी योजना का लाभ पात्र हितग्राहियों को दिलाने एवं उनकी मूलभूत समस्याओं के निराकरण करने के उद्देश्य नगर के सात वार्डाे – वार्ड क्रमांक 27, 29, 30, 31, 32, 43, 44 हेतु निकाली जा रही विकास यात्रा का शुभारंभ विधायक संदीप जयसवाल नगर पालिक निगम अध्यक्ष मनीष पाठक के नेतृत्व में मदन मोहन चौबे वार्ड स्थित धाऊ चक्की से प्रारंभ की गई। इस दौरान यात्रा प्रारंभ स्थल पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान हितग्राहियों को लाड़ली लक्ष्मी योजना छात्रवृत्ति योजना सहित अन्य योजनाओं के हितलाभ पत्रों का वितरण किया गया।

वार्ड की विभिन्न गलियों में भ्रमण कर विकास यात्रा बंधवा टोला पहुंचने पर स्थानीय निवासियों ने सड़क, पानी, नाली, बिजली जैसी मूलभूत समस्याओं से जनप्रतिनिधियों को अवगत कराये जाने पर विधायक श्री जायसवाल ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को समस्याओं के निदान करने हेतु निर्देशित किया। आम जनों द्वारा खदानों में आ रहे गंदे पानी को रोकने की मांग बारात भवन आंगनवाड़ी भवन बनाने एवं किराए के भवन में लग रहे आंगनवाड़ी केंद्र को प्राथमिक शाला बंधवा टोला में शिफ्ट करने की मांग करने पर विधायक संदीप जायसवाल ने जल्द से जल्द उचित कार्यवाही कराकर समस्याओं का निराकरण करने हेतु आमजन को आश्वस्त किया।WhatsApp Image 2023 02 25 at 7.45.14 AM

यात्रा के दौरान तीन रामायण मंडली को साज सज्जा के लिए राशि देने की भी घोषणा के साथ ही एलआईसी भवन के समीप पुलिस कर्मचारियों द्वारा कब्जा हटाने के नाम पर आमजन को प्रताडि़त करने की शिकायत पर भी संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई कराने की बात कही गई तो वही मछली मार्केट से हटाए जा रहे मछली व्यापारियों को यथास्थिति में रहने का अस्वासन दिया गया।

वंशस्वरूप वार्ड के आंतरिक हिस्से चंदी दफाई में हितलाभ पत्र वितरण के साथ आठ वे दिवस की यात्रा का समापन किया गया। इस दौरान पार्षद शशिकांत तिवारी, राजेश भास्कर, सुशीला कोल, सीमा श्रीवास्तव, प्रभा गुप्ता, सुमित्रा रावत सहित समाजसेवी यात्रा प्रभारी अश्विनी गौतम, महेश शुक्ला, सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं वार्ड-वासियों की उपस्थिति रही ।

आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों को प्लास्टिक के बर्तनों में भोजन न दें – विधायक संदीप जायसवाल

बंधवा टोला पहुंची विकास यात्रा के दौरान केन्द्र क्रमांक 88 में मध्यान्ह भोजन प्लास्टिक के बर्तनों का उपयोग किये जाने पर विधायक श्री संदीप जायसवाल एवं निगमाध्यक्ष मनीष पाठक नेें नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि प्लास्टिक शरीर के लिए नुकदान दायक होता है। खाना गरम होने के कारण प्लास्टिक से होने वाले दुष्परिणामों का असर भोजन मे आता है जिससे बच्चों के शरीर को दूरगामी असर पड़ सकते है। विधायक जायसवाल ने स्वसहायता समूह को भोजन वितरण में इस प्रकार की लापरवाही न करनें की हिदायत दी।

Share This Article
Leave a Comment