विमल गुटखा का पूरा कार्टून चोरी- आँचलिक ख़बरें- कपिल धाकड़

News Desk
By News Desk
1 Min Read
maxresdefault 280

 

इस वक्त की बड़ी खबर मध्यप्रदेश जिला शिवपुरी फिजिकल थाना क्षेत्र से आ रही है यहां डोली कुरेशी किराना स्टोर के घर से शाम 6:00 बजे छनका का नाम का एक चोर₹20 रुपए वाली विमल गुटखा का पूरा कार्टून चोरी कर ले गया था जिसकी रिपोर्ट फिजिकल थाने में डोली कुरैशी ने कराई रिपोर्ट होने के बाद फिजिकल थाना प्रभारी कृपाल सिंह राठौर ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सर्चिंग चालू कर दी और एक टीम गठित करके लोधा बली छें नका चोर के घर पहुंच आई पुलिस पहुंचते ही चोर भाग गया आज फिर पुलिस को सूचना मिली विमल गुटखा चुराने वाला चोर लोधा वर्ली घर में सो रहा है पत्रकार कपिल धाकड़ की मदद से 24 घंटे के अंदर चोर को धर दबोचा फिजिकल थाना पुलिस ने और चोरी किया गया विमल गुटखा का कार्टून भी पकड़ लिया और चोर को फिजिकल थाने ले आई चोर पकड़ने में अहम भूमिका फिजिकल थाना प्रभारी कृपाल सिंह राठौर एएसआई आशीष करना एसआई आर एस चौखुटिया प्रधान आरक्षक सचिन प्रधान आरक्षक मुकेश की चोर पकड़ने में भूमिका रही

Share This Article
Leave a Comment