श्रद्धालुओं की सेवा में समर्पित भंडारा
मीरजापुर / शरदीय नवरात्रि पर विंध्यधाम की अष्टभुजी पहाड़ी पर श्रद्धालुओं की सेवा के लिए समाजसेवियों ने भंडारे का आयोजन किया। समाजसेवी जगदीश तिवारी व अकोढ़ी गांव के प्रधान सतीश उर्फ पंकज तिवारी के सौजन्य से गेरुआ तालाब के निकट हेलीपैड रोड पर लगाए गए भंडारे में श्रद्धालुओं को ताजा खीर व तहरी परोसी गई। सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर स्वयं को तृप्त किया।
प्रधान तिवारी ने बताया कि नवमी तक प्रतिदिन अलग-अलग मेन्यू के अनुसार भोजन व प्रसाद वितरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मां विंध्यवासिनी के भक्तों की सेवा ही उनका सौभाग्य है।
प्रसाद वितरण में गंगा वारियर, सुवाष चंद्र ओझा, शशिकांत त्रिपाठी, शिवशंकर विश्वकर्मा, तेरस कुमार सहित कई कार्यकर्ता लगे रहे।
इधर, अष्टभुजी पहाड़ी पर मंगलवार की सुबह से ही दर्शनार्थियों को पेयजल संकट से जूझना पड़ा। टैंकर नहीं पहुंचने से श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। प्रधान ने बताया कि सुबह कंट्रोल रूम को सूचना दी गई थी, लेकिन दोपहर बाद तक टैंकर की व्यवस्था नहीं हो सकी।
Also Read This-अमरोहा की डीएम निधि गुप्ता वत्स ने बाजार में लिया जीएसटी सुधारों पर ग्राहकों का फीडबैक