बरेली-ये वायरल वीडियो सोशल मीडिया में मचा रहा है हड़कंप-आंचलिक ख़बरें-मोअज्जम हुसैन

News Desk
By News Desk
1 Min Read
maxresdefault 109

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो से हड़कंप मचा हुआ है…. इस वीडियो में एक युवक की कुछ महिलाये और पुरुष बेरहमी से पिटाई कर रहे है …. और युवक चीख रहा है और रहम की भीख मांग रहा है …. वायरल वीडियो बरेली के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के उड़ला जागीर गाओं का बताया जा रहा है …..

युवक की बेरहमी से पिटाई की ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है ….. वही इस वीडियो के बारे में एसपी सिटी अभिनन्दन सिंह का कहना है की ये पारिवारिक मामला है ….. उनका कहना है एक युवक शराब पीकर गालीगलौज कर रहा था जिस वजह से उसके परिवार के लोगो ने ही उसके साथ मारपीट की …. वीडियो करीब 6 महीने पुराना मीठी ईद का बताया जा है ….. एसपी सिटी का कहना है की वीडि यो की जाँच करवाई जा रही है अभी तक किसी भी तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है …..

Share This Article
Leave a Comment