राष्ट्रीय हिंदी दिवस के अवसर पर विरार में ‘हिंदी मंच’ नामक नए साहित्यिक उपक्रम का शुभारंभ बड़े उत्साह और गरिमा के साथ हुआ। इस आयोजन का नेतृत्व यंग स्टार्स ट्रस्ट ने किया, जिसे पूर्व विधायक हितेंद्र ठाकुर का प्रोत्साहन और समन्वयक आजीव पाटिल का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रो. विजय उमर्जी द्वारा विरार स्थित मंगलमूर्ति मंदिर परिसर में किया गया, जहाँ स्थानीय नागरिक, साहित्यकार और युवा बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
कार्यक्रम की मुख्य झलकियाँ
समारोह में प्रमुख अतिथि के रूप में डॉ. कमलाकर संख्ये और वरिष्ठ पत्रकार उमाकांत वाघ उपस्थित रहे। अधिवक्ता किरण पांडे तथा प्रो. रोहिदास भामरे सहित कई गणमान्य लोग भी शामिल हुए।
कार्यक्रम का शुभारंभ अधिवक्ता अर्चना जैन के सूत्रसंचालन और विद्या पवार के ईशस्तवन से हुआ। दीपप्रज्वलन के बाद स्वागत भाषण पत्रकार रीना वाघ ने प्रस्तुत किया।
बहुभाषिक कवि सम्मेलन
समारोह की खास विशेषता बहुभाषिक कवि सम्मेलन रहा, जिसका संचालन विद्या पवार और स्मरणा शेटे ने किया। इसमें डॉ. गजानन राणे, मधुकर तरालें, आरती भोईर, स्वाती नाईक, उज्वला मुदप्पू, शैलेश मिस्त्री, राज कामत, प्रिता पाटील, सुजाता सालवी, अनिता वजीरकर, गीताश्री नाईक, जयंत राऊल, नेहा यादव और प्रो. विजय उमर्जी ने अपनी रचनाएँ प्रस्तुत कीं। विविध भाषाओं में प्रस्तुत कविताओं ने दर्शकों को हिंदी के साथ-साथ भारतीय भाषाई विविधता की समृद्ध झलक दिखाई।
गीत-संगीत का अद्भुत समागम
कवि नीरज के लोकप्रिय फिल्मी गीतों पर आधारित गायन कार्यक्रम भी आयोजन का आकर्षण रहा। इसमें माला सावदेकर, प्रियदर्शन गोंधलेकर, विद्या पवार, राज कामत, सुनील वर्मा और गोपाल सिंह ने अपनी मधुर आवाज़ से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
योगदान और समापन
इस आयोजन को सफल बनाने में राजेश बक्षी, अर्चना जैन, विद्या पवार, स्मरणा शेटे, संध्या वैद्य, शैलेश मिस्त्री, प्रियदर्शन, उज्वला मुदप्पू, प्रिता पाटील, मधुकर तरालें और मनसुख टाक ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
समारोह के समापन पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए। आभार प्रदर्शन स्वाती नाईक ने किया और रेशमा आंबावने के ‘पसायदान’ के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।
आयोजन से सीख
इस तरह के कार्यक्रम हिंदी और अन्य भारतीय भाषाओं के प्रति युवाओं में सम्मान और रचनात्मकता को बढ़ावा देते हैं। यह मंच नई प्रतिभाओं को अवसर प्रदान कर सांस्कृतिक एकता को मजबूत करता है।
Also Read This-मुंबई : मनपा चुनाव की तैयारी को लेकर राकांपा की व्यवस्थापन समिति की बैठक सम्पन्न