हर्षोल्लास के साथ निकाला गया विश्व आदिवासी दिवस यात्रा

Aanchalik Khabre
3 Min Read
WhatsApp Image 2025 08 10 at 20.26.40

बिरसा मुंडा से दलित समाज को प्रेरणा लेने की आवश्यकता — राजकुमार कोल

कोरांव, प्रयागराज।
विधानसभा कोरांव में 9 अगस्त को दलित-आदिवासी समाज की ओर से विश्व आदिवासी दिवस यात्रा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ निकाली गई। इस यात्रा में हजारों की संख्या में लोग बाइक रैली और डीजे के साथ शामिल हुए। पूरे आयोजन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल पूरी तरह से मुस्तैद दिखा।

WhatsApp Image 2025 08 10 at 20.26.40

ग्राम सभा हाटा से देवघाट तक यात्रा का भव्य आयोजन

यात्रा ग्राम सभा हाटा से प्रारंभ होकर नगर पंचायत कोरांव और कई अन्य ग्राम सभाओं से होते हुए ग्राम सभा देवघाट में संपन्न हुई। इस दौरान यात्रा में शामिल लोगों ने “जय जोहार” और “बिरसा मुंडा जिंदाबाद” के नारे लगाकर माहौल को उत्साहपूर्ण बना दिया।


नेतृत्व और स्वागत

यात्रा का नेतृत्व राजकुमार कोल (प्रधान) और ममता कोल (जिला पंचायत सदस्य, प्रयागराज) ने किया। जब यात्रा नगर पंचायत कोरांव पहुंची, तो समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष सोमदत्त सिंह पटेल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया और जलपान की व्यवस्था की।
इसी क्रम में शहीद नगर में निशांत केशरी (सभासद प्रतिनिधि) द्वारा स्वागत-अभिनंदन किया गया।


दलित समाज के लिए प्रेरणास्रोत बिरसा मुंडा

यात्रा का नेतृत्व कर रहे दलित नेता राजकुमार कोल ने अपने संबोधन में कहा कि अब दलित समाज पूरी तरह से जागरूक हो चुका है और अपने हक व अधिकार के लिए हर संभव संघर्ष कर सकता है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार भगवान बिरसा मुंडा ने जल, जंगल और जमीन की लड़ाई लड़ी, उसी तरह समाज को उनसे प्रेरणा लेकर अपने अधिकारों के लिए आगे बढ़ना चाहिए।


मुख्य अतिथि और गणमान्य लोग

इस अवसर पर मुख्य रूप से मौजूद रहे:

  • महताब खान (नगर अध्यक्ष, समाजवादी पार्टी)

  • पवन सोनकर (विधानसभा उपाध्यक्ष)

  • शहादत अली

  • मनोज कोल (प्रधान)

  • नौशाद अंसारी

  • दीपक पटेल

  • रज्जन कोल

  • सतेंद्र कोल

  • अजीत पटेल

  • मुस्ताक अंसारी

  • उत्कर्ष कोल

  • रोशन कोल

  • समयराज कोल

  • मंगला कोल

  • नरेंद्र कोल
    आदि अनेक गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ा दिया।

Share This Article
Leave a Comment