सिंगरौली मध्य प्रदेश में जय गुरुदेव महाराज के आध्यात्मिक सत्संग स्थल का लिया जायजा

News Desk
By News Desk
2 Min Read
maxresdefault 27
#image_title

शिवप्रसाद साहू

निगोही तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत पतराजपुर में, एक दिवसीय तुफानी दौडा के दरमियान बाबा जी काआध्यात्मिक सत्संग का आयोजन किया गया. जिसमें जिला शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश तिलहर विधानसभा133 के विधायका माननीया श्रीमती सलोना कुशवाहा ने, तीन घंटे का अपना अमूल्य समय देकर, बाबा जी का सत्य बचनों को सुन कर, मन ही मन भव भिभोर हो गई. व बारम्बार गुरुदेव जी को प्रणाम करतीं रहीं, तत्पश्चात कार्यक्रम के समापन के बाद, स्वामी जी महाराज ने सलोना कुशवाहा को उनकी ईमानदारी,सच्चाई व धार्मिकता एवं अपने क्षेत्र के जनता के लिए, खरा उतरने वाली सलोना कुशवाहा की सराहना करते हुए, आशिर्वाद देकर कहा कि, बच्ची खूब फूलो फलो, समाज हित देश हित में अच्छे काम करती रहों।उक्त कार्यक्रम के बाद बाबा जी ने उनके विधानसभा क्षेत्र से आए हुए, सत्संगी प्रेमी जनों को दो शब्द कहने का अवसर भी दिया, गौरतलब है कि, सलोना कुशवाहा ने सत्संग में आए हुए सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए, अपने उदबोधन में कहा कि, गुरु महाराज जी के बचनों को आज से गांठ में बांध कर, यहाँ से आप लोग जाए किसी भी जीवप्रांणी की जीव हिंसा न करें,हम बड़े सौभाग्यशाली हैं जो समय के सतगुरु का दर्शन हमें प्राप्त हुआ, एवं हमारे क्षेत्र की जनता को मिला, इसके लिए गुरु महाराज जी को कोटिन कोटी प्रणाम करतीं हूं, व बादा करती हूँ की, गुरू महाराज जी का आध्यात्मिक सत्संग समाज हित देश में जो हो रह हैं, हमारे क्षेत्र में हरसाल ऐसा सत्संग होता रहेगा। हमारे क्षेत्र वासियों का व हमरा पूरा सहयोग रहेगा। हमारी विधानसभा की धरती धन्य हो गई, जिसमें समय के संत सतगुरु का चरण पड़ा।

Share This Article
Leave a Comment