समस्तीपुर-विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्र में रालोसपा का सक्रिय व प्राथमिक सदस्यता दिलवाई-आंचलिक ख़बरें-रमेश शंकर झा

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2019 08 05 at 4.35.25 PM

 

ब्यूरो रमेश शंकर झा,
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर:- जिले के रालोसपा महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश उपाध्यक्ष स्वीटी प्रिया ने विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्र के किसनपुर टभका, टभका उत्तर, दक्षिण, आलमपुर कोदरिया, चोरा टभका एवं मालपुर पंचायत में सघन जनसम्पर्क छेड़कर भारी संख्या में महिला, पुरुष एवं युवाओं को रालोसपा का सक्रिय एवं प्राथमिक सदस्यता दिलवाई।

इस अवसर पर जगह-जगह उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए रालोसपा महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश उपाध्यक्ष स्वीटी प्रिया ने कहा कि बिहार में लोकप्रिय सुशासन के नाम से जाने जानेवाले नीतीश बाबु की सरकार भ्र्ष्टाचार के आकंठ में डूब चुकी है। अफसरों को लूट की छूट दे दी गयी है जिसके ही परिणामस्वरूप नल जल योजना, मनरेगा आदि धरातल पर उतर नहीं पाई है। बढ़ते अफसरशाही के कारण विकास का कार्य पूर्णरूपेण बाधित हो गया है।

बिहार में विकास की अलख जगाने के लिए लोगों को गोलबन्द होकर सुशासन बाबू की सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए आगे आना चाहिए।इस अवसर पर पूर्व मुखिया ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, राजकमल, सुशील कुमार, सिकन्दर प्रसाद सिंह, रणधीर कुमार, के के निराला ने सक्रिय सदस्य, सुनैना देवी, भुलिया देवी, किरण देवी, गंगा प्रसाद सहनी, धीरज कुमार, अजित कुमार पंडित, नवल सिंह, सुरेंद्र कुमार, विकास कुमार, भोला दास, रामसगुन ठाकुर, मंजू देवी, पवित्री देवी, सुमित्रा देवी, पनमा देवी, दीप नारायण राय, अनिला देवी, प्रमिता देवी, राहुल कुमार, मदन कुमार, मुकेश कुमार, ललित कुमार, परवीन कुमार, रामेश्वर महतो, विशेश्वर महतो, रामवर्त महतो आदि ने प्राथमिक सदस्य के रूप में रालोसपा का दामन थामा।

इस मौके पर महिला प्रकोष्ठ की प्रखंड अध्यक्ष सरस्वती देवी, युवा प्रखंड अध्यक्ष सुजीत ठाकुर, यशवंत कुमार इत्यादि लोग उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a Comment