एंटी माफिया अभियान बड़ी ग्वालटोली व विनोबा नगर में अवैध मकान तोड़े खत्म किया चाची का साम्राज्य-आँचलिक ख़बरें-अमजद खान

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 03 31 at 4.26.16 PM

 

इंदौर! एंटी माफिया अभियान के तहत भारी पुलिस बल के साथ विध्वंस दस्ते ने बड़ी ग्वालटोली 123 और 550 विनोबा नगर में lपार्वती बाई उर्फ ​​चाची के घरों को ध्वस्त कर दिया, जहां उनके परिवार के सदस्य आपराधिक रिकॉर्ड के साथ रहते थे और शराब की तस्करी में लगे हुए थे।

एंटी माफिया अभियान के तहत बड़ी ग्वालटोली और विनोबा नगर में इंदौर नगर निगम और जिला व पुलिस प्रशासन के संयुक्त अभियान में अवैध ढांचों को तोड़ा गया.जैसा के कल ही नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने कहा था उन्हें अवैध ढांचे को गिराने के लिए पुलिस विभाग से गुंडों की एक सूची मिली थी।WhatsApp Image 2022 03 31 at 4.25.33 PM

विध्वंस दस्ते ने बड़ी ग्वालटोली और 550 विनोबा नगर में पार्वती बाई उर्फ ​​चाची के घरों को ध्वस्त कर दियाह, जहां उनके परिवार के सदस्य पर आपराधिक रिकॉर्ड दर्ज है और साथ रहते है और शराब गांजा की तस्करी में लगे रहते है ।WhatsApp Image 2022 03 31 at 4.24.53 PM

बड़ी ग्वालटोली में मकान तोडऩे के बाद निगम रिमूवल अमला 550, विनोबा नगर में चाची के ही रिश्तेदार पवन धीमान, राजू पिता महेश उर्फ चंगीराम, राजा पिता राजू, शुभम उर्फ बम, पवन धीमान के मकान को तोडऩे पहुंचा। इनके खिलाफ अलग-अलग 10 से 15 अपराध पुलिस में पंजीबद्ध है। ये लोग थाना पलासिया की गुण्डा लिस्ट में शामिल हैं। इनके विरुद्ध विभिन्न आपराधिक रिकार्ड हैं। चाची और उसके परिवार के लोग बड़ी ग्वालटोली और विनोबा नगर क्षेत्र में मादक पदार्थ एवं अवैध शराब का विक्रय करते हैं। चाची का मकान तोडऩे के दौरान रिमूवल उपायुक्त लता अग्रवाल, प्रभारी अधिकारी अश्विन जनवदे, क्षेत्रीय भवन अधिकारी अनूप गोयल और निरीक्षक नागेंद्र सिंह भदौरिया आदि मौजूद थे। अफसरों के अनुसार एंटी माफिया अभियान के अंतर्गत गुंडों के अवैध निर्माण पर रिमूवल की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

 

Share This Article
Leave a Comment